Shajapur मारपीट करने वाले आरोपीयों को 3 – 3 साल की सजा व जुर्माना

शाजापुर। न्यायालय विशेष न्या‍याधीश(एट्रोसि‍टी एक्ट) जिला शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी गोपाल सिंह सौंध्या पिता बापूलाल सौंध्या, कमल सिंह सौंध्या पिता भगवान सिंह सौंध्या, ओम सिंह सौंध्या पिता अर्जुन सिंह सौंध्या, विजेन्द्र सिंह सौंध्या पिता नारायण सिंह सौंध्या निवासीगण ग्राम फावका मो0 बडोदिया जिला शाजापुर को भादवि की धारा 325 में दोषी पाते हुए प्रत्‍येक आरोपी को 3-3 वर्ष के कठिन कारावास एवं 2000-2000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
विशेष लोक अभियोजक कमल गोयल, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि घटना दिनांक 01-06-2017 को शाम करीब 6 बजे आरोपी गोपाल, घनश्याम (फरियादी) के घर के बाहर चक्कर काट रहा था तभी फरियादी द्वारा आरोपी गोपाल को घर के सामने चक्कर काटने को मना किया। जिसके बाद आरोपी गोपाल वहां से चला गया। जब फरियादी मोटरसाईकिल से घर जा रहा था तो गांव के चौक मे आरोपी गोपाल सौंध्या हाथ में फर्सी लिये तथा उसके साथी कमल व ओम सौंध्या व विजेन्द्र सोंध्या हाथ में लकडी लिये गालियां देते हुये आयेऔर फरियादी को फर्सी, लकडी से मारपीट कर उसे चोंट पहुचाई। आरोपीगण ने जान से खत्म करने की धमकी भी दी। घटना की रिपोर्ट फरियादी घनश्याम ने थाना मो0 बडोदिया पर दर्ज करायी।
थाना मो0 बडोदिया के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी कमल सिंह गोयल, ए.डी.पी.ओ. शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |