शाजापुर से डिप्टी कलेक्टर अजित श्रीवास्तव ओर SDM नरेंद्र नाथ पांडे का तबादला,144 अफसर हुए इधर से उधर, 2नए अफसर मिले भी
राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों का मध्यप्रदेश शासन ने तबादला करते हुए सूची जारी की है इनमें शाजापुर के दो अधिकारियों का तबादला हुआ है और 2 नए अधिकारी शाजापुर को मिले शाजापुर की प्रशासनिक कार्य क्षमता में सबसे दक्ष और जिले के लोकप्रिय अनुविभागीय अधिकारी रहे डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव का शाजापुर से इंदौर तबादला हुआ और संयुक्त कलेक्टर एवं वर्तमान शाजापुर अनुभाग के एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडे का झाबुआ तबादला हुआ । संयुक्त कलेक्टर अखिल राठौडर का नर्मदा पुरम से शाजापुर तबादला हुआ। डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्केल का रतलाम से शाजापुर तबादला हुआ है