शुजालपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम,1 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी शहर की समस्याओं का निराकरण नही
शुजालपुर
नगरपालिका कार्यालय सिटी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता रामवीर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। भाजपा बहुमत वाले नगर पालिका बोर्ड का 1 वर्ष कार्यकाल पूरा होने के बाद भी शहर में समस्याओं का निराकरण न होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
दोपहर 3 बजे से नगरपालिका के सामने कांग्रेस के कार्यकर्ता शुरू हुए और करीब 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं व प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों को संबोधित किया।
घर, खेत और कारखानों में काम कर रहे नपाकर्मी
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रचना जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका के पूर्व के कार्यकाल में लगे हुए कर्मचारियों का कुछ लोग अपने खेत, घर और कारखानों में उपयोग कर रहे हैं। पद से हटने के बाद भी नगर पालिका के कर्मचारियों का वाहन चालक के रूप में नेता उपयोग कर रहे हैं। रचना जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुलाना व शुजालपुर में हुई सभा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुलाना में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान कीचड़ को दबाने के लिए प्लाई बिछाकर लोगों को मिट्टी और कीचड़ से बचाने सरकारी तंत्र से खर्च किया गया, जिसकी जानकारी आरटीआई से ली जा सकती है।
कांग्रेसियों ने फोड़े मटके, नपा दफ्तर में घुसने से पुलिस ने रोका
शहर व इलाके में भाजपा के शासन काल में विकास कार्य न होने व लोगों के परेशान होने का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता रामवीर सिंह सिकरवार, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत सिकरवार सहित अन्य ने भी संबोधित किया। विरोध प्रदर्शन के बाद नगरपालिका के दफ्तर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने गेट पर सबको रोक दिया। सीएमओ पवन अवस्थी के ज्ञापन लेने के लिए आने में हुई देरी पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की। नगर पालिका के दफ्तर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मटके भी फोड़े।
इन समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
सीएमओ पवन अवस्थी को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन पात्र लोगों को नहीं हो रहा है तथा पक्षपात किया जा रहा है। आबादी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में सड़क सुविधा न होने, प्रतिदिन जल प्रदाय न होने, आवारा पशुओं के लिए नगर पालिका के पास कोई योजना न होने की समस्या का उल्लेख करते हुए गौशाला के निर्माण की मांग भी की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाई मास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं है तथा मंडी इलाके के अंडर ब्रिज में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। शहर की निचली बस्तियों में जलभराव होने में पानी की निकासी नहीं होने से गंभीर रोग फैलने व मंडी बस स्टैंड के प्रतीक्षालय की नियमित सफाई न होने पर भी सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेख किया। विरोध प्रदर्शन का संचालन हसन रजा कुरैशी व अजय मोरटे ने किया।