शाजापुर
—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने आज त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण 25 जून 2022 को शाजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार गुलाना श्री राजाराम करजरे, जनपद पंचायत सीईओ शाजापुर श्री बीएल पंवार भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम सांपखेड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 102 एवं 103, आला उमरोद के मतदान केन्द्र क्रमांक 115, 116 एवं 117, लाहौरी के 120, 121 एवं 122, देवलाबिहार के 128, 129, 130 एवं 131 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि वे प्रकाश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पेट्रोमैक्स का इंतजाम करें। साथ ही मतदान दलों के लिए भी व्यवस्थाएं बनाएं। आलाउमरोद में मतदान केन्द्र के सामने बने ट्रांसफार्मर के चारों ओर कनात लगाने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम लाहौरी के स्कूल परिसर में विद्युत पोल की मरम्मत कराने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये। इसी तरह कलेक्टर श्री जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने बोलाई, पनवाड़ी, किलोदा, गुलाना, सलसलाई, सुनेरा के भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे मतदान अवश्य करें।
#MPLocalElections
#shajapurlocalelections