शाजापुर-मक्सी,
अपहृत बालिका की पतारसी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया है।
थाना मक्सी में 20 फरवरी 2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के दर्ज प्रकरण में संतोष निवासी मीरपुरा की 15 वर्षीय पुत्री की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये गये किन्तु अभी तक उनका पता नहीं चल सका है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपहृत बालिका की तलाश एवं पतारसी तथा अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए जनसहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से सूचना देने वालों के लिए 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम उनके चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।