मक्सी समीपस्थ ग्राम उपड़ी में किसान नेता एवं गुर्जर रत्न स्व राजेश पायलट की 22 वी पुण्य तिथि पर ग्राम ऊपड़ी में श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनिट का मोन रखा गया इस अवसर पर समाज सेवी डा सुरेश गुर्जर ने कहा की दूध बेचकर जीवन यापन करने वाले तांत्रिक चंद्रास्वामी का भांडा फोड़ करने वाले आज होते तो समाज उत्तरोत्तर उन्नति करता पायलट साहब एक साधारण व्यक्ति के धनी थे जो लोगो के बीच बैठकर समस्या निपटाते थे आपने सड़क से सांसद तक का सफर तय किया आप की सोच थी जब जब तक किसान मजदूर और किसान के बेटे पड़ लिख उच्च पद पर नही पहुंच जाते जहा से देश की नीतिया बनती है तभ भारत का सही मायने में विकास होगा आप गृह मंत्री होते काश्मीर समस्या से निपटने के लिए अनेक प्रयास किए पर कूर काल ने समय से पहले हमारे नेता को हम से छीन लिया आज कार्यक्रम में राजाराम पंडा नाथूसिंह चौहान एवम किशोर गुर्जर ने भी पायलट के जीवन पर प्रकाश डाला धारासिंह गुर्जर धीरज सेंधव भंवर पटेल बल्लभ गुर्जर रमेश गुर्जर भावेश गुर्जर सागर गुर्जर सहित सैंकड़ों ग्राम वासियों ने पायलट जी को श्रद्धांजलि अर्पित की