पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद,गोली लगने से दो की मौत, एक घायल, मृतक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के पिता भी
देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत ग्राम गोला में आज सुबह जाट समाज के दो परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया।बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपी वरुण देदड़ ने दूसरे पक्ष के राजेश उर्फ राजू गोदारा, कैलाश गोदारा और सुनील पर गोली चला दी।
घटना में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा के पिता कैलाश और चचेरे भाई राजू की मौत हो गई।जबकि सुनील उर्फ सोनू घायल है। जिसे इंदौर रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि पीड़ित गोदारा परिवार और देदड़ परिवार के बीच में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि बात बंदूक तक पहुंच गई। दोनों परिवार जाट समाज से आते है। मुख्य आरोपी वरुण की दादी गांव की सरपंच है। सतवास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।