देवास। शुक्रवारिया हाट स्तिथ नागचंद्रेश्वर मंदिर के पास एक गारमेंट के शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने शोरूम को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि पडियार होजरी मैं शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। दुकान के संचालक दलजीत पडियार का कहना है कि करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। दुकान संचालक का कहना है कि एमपीबी की लापरवाही के चलते शॉर्ट सर्किट केबल में हुआ और आग लग गई। बताया जा रहा है कि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :