Video पेड़ लगाए करे पर्यावरण की सुरक्षा, तभी होगी हमारे जीवन की रक्षा,शाजापुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा का अनोखा संकल्प
शाजापुर,, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा के द्वारा पौधारोपण कर विशेष संकल्प लिया गया जिसमें पर्यावरण बचाने को लेकर प्रतिज्ञा ली गई।
👇कार्यक्रम का वीडियो यहाँ देखे👇
सृष्टि में प्रकृति पर्यावरण पर ही आधारित है हमारे जीवन की हवा पानी खाद्य सभी पर्यावरण पर आधारित है । यदि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे तभी शुद्ध और ताजगी का वातावरण हम अपने आने वाली पीढ़ी को भी दे पाएंगे इसके लिए सभी को अपने घर से शुरुआत करनी पड़ेगी उसके लिए जितना अधिक हो सके हम प्लास्टिक की चीजें इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों का जितना कम उपयोग करें उतना इस धरती को हरा भरा बना पाएंगे और हम सब का जीवन भी निरोगी व स्वस्थ होगा जिससे अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे। यह संकल्प लेते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर खेड़ापति हनुमान मंदिर पर कई सारे पौधारोपण किए जिसमें नीम जामुन आम तुलसी गुड़हल आदि के पौधे लगाए हैं इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सरिता माहेश्वरी सचिव शिल्पा गुप्ता राधिका गुप्ता श्वेता दुबे विधि, अंजलि, सुमन, कविता व रीना उपस्थित थे उत्साह पूर्वक पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ