शाजापुर शहज़ाद खान,, शाजापुर जिला मुख्यालय पर चीलर नदी के एक दिवसीय महा सफाई अभियान 3 जून को जनभागीदारी के माध्यम से नदी को सफाई अभियान शुरू किया गया था जिसमें कलेक्टर किशोर कन्याल की अगुवाई में ओरिएंटल कंपनी रोजवास टोल प्लाजा की टीम भी सहयोग करने के लिए पहुंची यहां पर टोल प्लाजा की जेसीबी पोकलेन डंपर व अन्य मशीनरी के माध्यम से सफाई में योगदान दिया गया मजदूरों ने भी भरपूर सहयोग किया। चिल्लर नदी के सफाई अभियान के दौरान प्रोजेक्ट हेड अजिताभ झा, टोल प्लाजा प्रबंधक दीपक पांडे अनिल सिंह सुमित यादव आदि स्टाफ मौजूद रहा 👇सफाई अभियान वीडियो देखें👇
