उत्तर प्रदेश बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर अपने घर से बाजार गई एक किशोरी को कुछ युवकों ने अगवा कर लिया और फिर 14 दिनों तक उससे दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब नाबालिग ने एक फोन के जरिए अपनी मां को सारी बात बताई। जानकारी होते ही पीड़िता की मां ने पीड़िता द्वारा बताए पते पर अपने भाई व रिश्तेदार को भेजकर बेटी को छुड़वाया। वहीं, पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, यह मामला बांदा जिले का नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का है। जहां की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 14 मई को घर से चौराहे में सब्जी खरीदने निकली थी। इसके बाद से लापता थी। पीड़ित मां ने 15 मई को अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 मई को किशोरी ने मां को फोन किया। बताया कि सब्जी खरीदते समय पन्ना (मध्य प्रदेश) के बरौली का रहने वाला गुड्डू खां उसे मिला और मुंह में रुमाल लगाकर बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया, तो वह कालिंजर में थी। इसके बाद उसका एक साथी और आ गया। दोनों उसे बरौली ले गए। वहां खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। इससे रात भर बेहोश रही। 15 मई की सुबह अतर्रा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में गुजरात ले गए।