मक्सी, नगर में गुरुवार को श्री शालिगराम संग तुलसी जी के विवाह का आयोजन किया गया । जिसमें युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । आयोजन में सम्मिलित हुए बुजुर्ग चर्चा करते हुए बताया की इस विवाह का मकसद था कि युवा पीढ़ी पुरानी संस्कृति से परिचित हो इसलिए गुर्जर समाज मक्सी एवं ब्राह्मण समाज उन्होंने लूनियाखेड़ी के द्वारा यह आयोजन किया गया ताकि अपनी पुरानी संस्कृति को युवा पीढ़ी ना भूलें आपको बता दें कि हनुमान मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया था गुरुवार को देवनारायण मंदिर बजरंग मोहल्ला में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया यहां श्री शालिगराम और तुलसी जी विवाह संपन्न हुआ जिसमें महिलाओं ने भी भाग लेकर दहेज के रूप में बर्तन एवं नगद राशि भेंट की इस अवसर पर मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लाडकुंवर बाई पटेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन सिंह पटेल,विधायक प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल ,महेंद्र सिंह पटेल लूनियाखेड़ी के समाजसेवी रामेश्वर शर्मा, हिंदू सिंहः भड़ाना के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे आदि मौजूद रहे जुलूस के रूप में बारात लेकर सभी लोग लूनियाखेड़ी से मक्सी पहुंचे । रास्ते भर बैंड डीजे की धुन पर बाराती झूमते नाचते दिखाई दिए विवाह के इस आयोजन को लेकर मक्सी में और लूनियाखेड़ीमें उत्सवी माहौल देखने को मिला आयोजन का पूरा वीडियो देखें
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :