▪️ थाना महाकाल पुलिस द्वारा चोरी के 04 दो पहिया वाहनों को बरामद कर दो आरोपीयो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
🚔उज्जैन,,
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा सम्पती सम्बंधी अपराधियो की धरपकड़ हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली ओ. पी. मिश्रा थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम व टीम द्वारा उज्जैन व इंदौर क्षेत्र से चुराई कुल 04 मोटर सायकल बरामद करने 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
फरियादी ने थाने पर रिपोर्ट किया की दिनांक 03/04/23 को उज्जैन महाकाल दर्शन करने आया था रात्री में नींद आने पर पटनी बाजार में ओटले पर सो गया ओर अपनी मोटर सायकर रायडर टीवीएस क्र. एमपी 15 za 7793 को रोड पर खड़ी कर सो गया था । जागने पर देखा की मोटर उक्त मोटर सायकल नही थी कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। मोटर सायकल को काफी तलाश फिर थाना महाकाल पर रिपोर्ट की थाना महाकाल पर अपराध क्र.286/2023 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना अज्ञात आरोपी व मोटर सायकल की तलाश की गई मुखबीर मामुर किये गये । दिनांक 30/05/2023 को चैकिंग के दौरान महाकाल पुलिस टीम द्वारा एक मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्तियो को रुकने का इशारा करने पर चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल पलटा कर भागने का प्रयास करने पर तत्काल कार्यावाही करते हुये दो व्यक्तियो को पकडा गया।संदेहीयो के पास मोके पर मिली मोटर सायकल हंक क्र. MP-09-MY-6281 के कागजात मांगने पर संदेहीयो द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताया, हिकमत अमली से की गई पुछताछ में संदेहीयो द्वारा उक्त मोटर सायकल इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया,आरोपीगणों ने उज्जैन व इंदौर शहर से दो–दो मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से पुछताछ जारी है। एक आरोपी बापूनगर निवासी व दुसरा आरोपी कोढिया बस्ती देवासगेट उज्जैन का निवासी है।
आरोपीगण द्वारा चोरी की गई मोटर सायकल रायडर टीवीएस क्र. MP-15-ZA-7793 को पाटपाल निवासी व्यक्ति को 10 हजार रुपये में बेच दी थी । पाटापाला निवासी आरोपी से उक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 379/411 का आरोपी बनाया गया है।
▪️बरामद मोटर सायकल का विवरण
01- हंक मोटर सायकल क्र. MP-09-MY-6281 ( इंदौर से चुराई)
02- टीवीएस रायडर मोटर सायकल क्र. MP-15-ZA-7793
03- पल्सर मोटर सायकल इंजन न.DHYWHG84732 चेचिस न.MD2A11CY7HWWG28684
04- सफेद रंग की एक्टीवा क्र. MP-13-DM-9201 थाना भैरुगढ से चोरी। आरोपीगण से कुल 04 दो पहिया वाहन किमती करीबन 2 लाख रुपये की बरामद की जा चुकी है।
▪️सराहनीय भूमिका
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि जयंत डामोर, सउनि संतोष राव, प्रआर मनीष यादव प्रआर, सुनिल यादव, आर, मयूर सोनी, आर. मंगलेश, सैनिक विशाल यादव एवं महाकाल पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही |
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#ujjainpolice
#madhyapradeshpolice