साम्प्रदायिक एकता के काम की मिशाल है “अंजुमन कमेटी” शाजापुर में हज यात्रियों के स्वागत कार्यक्रम में बोले अतिथिदेखें विडियो
शहज़ाद खान शाजापुर:- देश में भाईचारा और शांति दुनिया में भारत की पहचान है। यहां सभी धर्मों को मानने वाले लोग आपसी प्रेम की परम्परा को सदियों से क़ायम रखते आये हैं और आगे भी ये रीत रहेगी।
यह बात सदर नईम क़ुरैशी के ईदगाह रोड़ स्थित निवास पर मुस्लिम समाज की एक मात्र पंजीकृत संस्था अंजुमन कमेटी द्वारा पवित्र हज पर जा रहे यात्रियों और मुस्लिम उलेमाओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि बड़ी प्रसन्नता है कि शाजापुर नगर से 46 लोग पवित्र मक्का-मदीना की यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि शाजापुर नगर और ज़िले से हज पर जा रहे यात्री अपने देश-प्रदेश और नगर में चहुमुखी विकास के साथ शांति, सद्भाना और सांप्रदायिक एकता की कामना परम पिता परमेश्वर के दरबार में करें।
👇👇कार्यक्रम की वीडियो नीचे खुलेगा 👇👇
विशेष अतिथि ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह बंटी बना ने कहा कि हमारे भाईचारे और सांप्रदायिक एकता की इससे बड़ी मिसाल और क्या हो सकती है कि हज यात्रा पर जा रहे मुस्लिम समाजजनों के सम्मान के लिए अंजुमन कमेटी ने सनातन धर्म के मानने वाले हम हिन्दुओं को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री कराड़ा व श्री बंटी बना ने समारोह में उपस्थित हज यात्रियों और उलेमाओं का पुष्पमाला पहनाकर मंगलमय यात्रा की शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर अंजुमन कमेटी की और से काज़ी एहसान उल्ला, हाजी हकीम पटेल, आलिम हाजी मोहम्मद अफ़ज़ल साहब, अंजुमन कोषाध्यक्ष हाजी इब्राहिम पठान ने विधायक श्री कराड़ा का सम्मान किया। वहीं ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह बंटी बना का शहर काज़ी मोहसिन उल्ला, सीरत कमेटी के सदर असलम अली शाह, आलिम मुबारक़ साहब, आलिम याक़ूब साहब, अंजुमन उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल ग़फ्फार मंसूरी ने सम्मान किया। कार्यक्रम में पधारे विधायक प्रतिनिधि श्री आशुतोष शर्मा, जनपद अध्यक्ष श्री शरद शिवहरे, श्री अमर सिंह बकानी, श्री सीताराम गुर्जर का भी अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
*इनका हुआ सम्मान*
तब्लीग जमात के अमीर हफ़िज़ अब्दुल ग़फ्फार, मदरसा मस्जिद पीपल पत्ता के आलिम हाजी अफ़ज़ल, आलिम मोहम्मद मुबारक, आलिम मोहम्मद याक़ूब, हफ़िज़ नूर मोहम्मद, हाफ़िज़ अ. अहद, मुफ़्ती फारुक़, मुफ़्ती ज़ेद, इम्तियाज़ पठान, हाफ़िज़ मोहम्मद उमर, हाफ़िज़ मो. अनस, शाही जामा मस्जिद इमाम मौलाना निसार, हाफ़िज़ शाहिद, हाफ़िज़ अब्दुल रहीम, मौलाना यासिर, हाफ़िज़ इमरान पठान, हाजी सलीम पटेल, एडवोकेट हाजी इशहाक अंसारी, हाजी मिर्ज़ा गुलाब बेग, हाजी अहद, खांन, हाजी शफीक, हाजी रफीक, हाजी वली मोहम्मद, हाजी ऑरेंगज़ेब लाला, हाजी अब्दुल अजीज़, हाजी मोहम्मद मुबारक़, हाजी शहज़ाद एहमद, हाजी अख्तर, हाजी शादाब, हाजी समी उल्ला, हाजी शब्बीर एहमद, हाजी अब्दुल सलाम, हाजी अरबाज़ अली, हाजी अच्छू भाई बैंक वाले, हाजी ज़हिर ग्राम सेवक, हाजी मिर्ज़ा मज़हर बेग का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हुकुम सिंह कराड़ा और श्री योगेंद्र सिंह बंटी बना ने अभिनंदन कर शुभकामनायें दीं.
उलेमा और हज यात्रियों के अलावा समाज को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने वाले काज़ी एहसान उल्ला साहब, काज़ी मोहसिन उल्ला साहब, नायब काज़ी रेहमत उल्ला साहब, एडवोकेट हाजी आसिफ़ एहमद कमाली, एडवोकेट साजिद रईस वारसी, एडवोकेट अब्दुल रशीद मेव, कांग्रेस लीगल सेल के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष इक़राम उद्दीन गौरी, सीरत कमेटी के सदर असलम अली शाह, रज़ाक भाई किराना, शाह समाज के सदर शाकिर कादरी, मिर्ज़ा सलीम बेग, शेख़ सम्मू, मिर्ज़ा सोहराब बेग, डॉ. साजिद खांन, विधायक प्रतिनिधि जुनैद मंसूरी, मनिहार समाज व मरकज़ मस्जिद सदर ग़फ्फार खांन, ब्लॉक कांग्रेस इरशाद खांन, नेता प्रतिपक्ष अजीज़ मंसूरी, हाजी हबीब कुरैशी, पार्षद शमी उल्ला, डॉ. मौजूद मोहम्मद, बाबू भाई एरिगेशन, सीरत खजांची ज़ाकिर मंसूरी, शेरू खांन, सोहेल पठान, कदीर सलीम सदर, बग्गा सेठ, सीरत कमेटी नायब सदर इरशाद नागौरी, मुबारिक शाह, तोहिद शाह, आमिर अली, शाहरुख़ पठान, रेहान पठान, भूरू किराना, हाफ़िज़ शाहनवाज़, अरशद पठान, कल्लू चाय वाला, राजू बग्गा, नोमान खांन आदि का सम्मान किया।