अपडेट,, बस ट्रक एक्सीडेंट मामला, उपचार के दौरान एक यात्री की मौत, मामला शाजापुर जिले का , देखे क्या बोले सिविल सर्जन
शाजापुर,, शाजापुर जिला मुख्यालय बाईपास भेरू डूंगरी के सामने कल सुबह 4:00 बजे बस और ट्रक की टक्कर के मामले में घायल हुए यात्रियों में से एक की मौत हो गई है मृतक का नाम प्रताप पिता जालम सिंह जाटव उम्र 65 वर्ष निवासी इंदौर है आपको बता दें चार के दौरान घायल की मृत्यु का मामला सामने आया है इस घटना में आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक लगाने के कारण तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई थी इस पूरे मामले में करीब 13 लोग घायल हुए थे जिनमें से उपचार के दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई यह घटना शनिवार रविवार की दरमियानी रात शाजापुर बाईपास पर सुबह करीब 4:00 बजे हुई है और उपचार के दौरान किया मामला सामने आया
सहयोगी आदित्य शर्मा के साथ शहजाद खान की रिपोर्ट