लखनऊ में तेज आंधी-बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली संकट, खंभे और पेड़ गिरने से सप्‍लाई बाध‍ित

लखनऊ। राजधानी के कई क्षेत्रों में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी के कारण बिजली संकट हो गया। बीस मिनट की आंधी ने दर्जनों बिजली के खंभे उखाड़ दिया। कोई खंभे तार लेकर गिरे तो किसी पेड़ गिरने से बिजली लाइनें ध्वस्त हो गई। इसके कारण राजधानी में बिजली संकट खड़ा हाे गया। बारिश के कारण मरम्मत से जुड़ा काम भी अभियंताओं की टीम घंटों नहीं कर सकी।

मौसम ठीक होने से बिजली को लेकर तो ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी, लेकिन पानी को लेकर जरूर संकट रहा। हुसैनगंज, गोमती नगर, चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, सेस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ जो ग्रामीण क्षेत्रों में आता हैं, यहां बिजली के खंभे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए। मुख्य अभियंता सिस संजय जैन ने बताया कि सभी खंडों में बिजली आपूर्ति सामान्य करने के लिए टीमें लगाई गई हैं, कुछ स्थानों पर जहां बारिश बंद हो गई हैं, वहां मरम्मत से जुड़ा कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

परिवर्तन चौक से कैसरबाग जाने वाली रोड किनारे लगा विशाल वृक्ष जड़ सहित उखड़कर 33 केवी लाइन पर जा गिरा, इसके कारण आधा दर्जन बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए और लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसी तरह कचहरी के पास भी लाइनें बिजली की प्रभावित हुई। गोमती नगर के विवेक खंड, विनय खंड, वास्तु खंड, सेस प्रथम के साउथ सिटी, तेलीबाग, वृंदावन योजना के अधिकांश सेक्टर, महानगर, निराला नगर, निशातगंज सहित शहर के अस्सी फीसद क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |