लंदन में गूंजेगा भारत की देवास के डॉक्टर दंपत्ति की साढ़े तीन वर्षीय मेरथान धावक बेटी कियांशिका शर्मा का नाम
शहज़ाद खान इंदौर,,लंदन में गूंजेगा कियांशिका शर्मा का नाम भारत के लिए हे बड़े गौरव की बात,,
शब्द पढ़ने में बड़े ही आश्चर्यचकित हैं लेकिन साढ़े तीन वर्षीय डॉक्टर दंपत्ति की पुत्री कियांशिका शर्मा ने यह करके दिखाया है । कई मैराथन दौड़ में भाग लेकर उन्होंने अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है यही नहीं ब्रिटिश पार्लियामेंट से भी उनके नाम एक प्रमाण पत्र जारी हुआ है जो उन्हें सम्मान प्राप्त होगा।।
इस खबर में हम बात कर रहे हैं डॉक्टर सौरभ शर्मा और डॉक्टर श्रीम मिताक्षरा शर्मा की साडे तीन वर्षीय पुत्री कियांशिका शर्मा की
कुमारी कियांशिका शर्मा 3.5 साल की है जो कक्षा नर्सरी में पढ़ती है । उन्होंने 100 मीटर और 50 मीटर दौड़ में भाग लिया कियांशिका विश्व की सबसे छोटी और सबसे तेज बच्ची बनी है । और उन्होंने अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय बुक में दर्ज कराया है ।
वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज होने पर ब्रिटिश पार्लियामेंट से आगामी दिनों में उन्हें इनविटेशन भी दिया जाएगा और लंदन में ब्रिटिश मिनिस्टर के द्वारा सम्मानित किया जाएगा । ओर सबसे बेहतर बात यह है कि इस बुक की एक कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय में भी जाएगी । वह अभी तक 6 मैराथन में भाग ले चुकी है । और अभी हाल ही में इन्दोर में कियांशिका ने 3 किलोमीटर मेराथन भाग में दौड़ चुकी है। जिसके लिए उन्हें यह मेडल मिला है।