देवास,, निवासी शाहिद शेख और शाहीन शेख के पुत्र रेहान शेख ने कक्षा दसवीं में 93% अंक अर्जित कर नाम रोशन किया है रेहान शेख को सभी 6 विषय में विशेष योग्यता मिली है इस पर रेहान के परिवारजनों ने दुआएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की रेहान ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई की गई और मेरा लक्ष्य की मुझे प्रथम आना है रेहान को कक्षा दसवीं में
अंग्रेजी विषय में 92 अंक D
हिंदी विषय में 91 अंक D
संस्कृत विषय में 93 अंक D
गणित विषय में 98 अंक D
विज्ञान विषय में 89 अंक D
सोशल विज्ञान में 86 अंक D प्राप्त हुए हैं इस प्रकार कुल 500 में से 463 अंक अर्जित की है
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :