विभागों को ओटीसी चालान जमा करने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

शाजापुर
—–
आयुक्त कोष एवं लेखा म0प्र द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 01 जून 2022 से भौतिक चालानों का प्रचलन समाप्त किए जाने एवं डिजीटल माध्यम से ही चालान जमा किये जाने के लिए ओटीसी सुविधा लागू की गई है। इस संबंध में वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं सवंवितरण अधिकारियों तथा बैंक शाखा प्रंबधकों को प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ओटीसी चालान जमा करने कि प्रक्रिया अपनाने से जमाकर्ताओं के साथ-साथ बैंक एवं कोषालय को भी कई प्रकार के लाभ हैं। ऐसे कर या शुल्क जमाकर्ता जिनके पास ऑनलाइन भुगतान करने का साधन उपलब्ध नहीं है, वे वेब पोर्टल के माध्यम से ओटीसी विकल्प चयन कर बैंक काउंटर पर चालान जमा कर सकते है। जमाकर्ता को ओटीसी चालान का प्रिंट उपलब्ध रहता है जिसमें चालान की सभी प्रविष्टिया इलेक्ट्रॉनिक रूप से भरी होती है एवं बैंक द्वारा चालान जमा करते ही कर/शुल्क का चालान जमाकर्ता को वेब पोर्टल से रियल टाईम पर प्राप्त हो जाता है। अतः चालान के विरूद्ध संबंधित विभाग से सेवा प्राप्त कर सकता है। ओटीसी सुविधा अंतर्गत वेब पोर्टल https://www.mptreasury.gov.in पर चालान जमा करते समय चालान का डेटा बैंक को ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिससे पुनः चालान की प्रविष्टि की आवश्यकता नहीं रहती है एवं जमाकर्ता को उसी दिवस ही सेवा मिल जायेगी और शासन के पक्ष में भी रियल टाईम में राशि जमा हो जायेगी। इस दौरान प्रशिक्षणार्थीयों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण देते समय सिस्टम मैनेजर मुकाम सिंह टैगोर, सहायक कोषालय अधिकारी भारत भूषण श्रीवास्तव एवं नरेन्द्र विजयवत, वसीम खान, ऋषभ चौहान आदि उपस्थित थे।
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |