पिथौरागढ़: अक्षय तृतीया के बाद से पूरे देश में शादी समारोह का दौर शुरू हो चुका है। गांव गली, मोहल्ला, शहर नगर हर जगह पर ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है। शादी का दौर शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया पर वीडियो और खबरें भी सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच उत्तराखंड से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल बारात दरवाजे पर खड़ी थी और दुल्हन नदारद हो गई। मामले में इतना बवाल मचा कि थाने तक जा पहुंचा, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
दोनों घर छोड़कर बस में सवार होकर हल्द्वानी के लिए निकल गए थे। लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अल्मोड़ा में ही रोक लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज सोमवार को गंगोलीहाट के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनकी 19 वर्षीय बेटी और 18 साल की भतीजी बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं।
दोनों घर छोड़कर बस में सवार होकर हल्द्वानी के लिए निकल गए थे। लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अल्मोड़ा में ही रोक लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज सोमवार को गंगोलीहाट के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनकी 19 वर्षीय बेटी और 18 साल की भतीजी बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं।
बाद में पुलिस ने अल्मोड़ा पहुंचकर दोनों युवतियों को कब्जे में लिया और गंगोलीहाट लेकर आए। थानाध्यक्ष मंगल ने बताया कि पूछताछ में एक युवती ने कहा कि उसके माता-पिता उसका विवाह करने जा रहे हैं। लेकिन जिस लड़का से उसका विवाह किया जा रहा है, उसे वह पसंद नहीं कतरी। बल्कि वह दूसरे युवक को पसंद करती है और उससे ही विवाह करना चाहती है। पुलिस कर्मियों ने दोनों युवतियों की काउसिलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इधर दोनों युवतियों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।