7 दिन पहले किये वादों की सौगात लेकर,मक्सी पहुचे कलेक्टर,159 लोगो को नामांतरण,सीमांकन आदि के प्रमाण पत्र दिए,कलेक्टर ने अफसरो से कहा टेक्स न देने वाले बड़े लोगो की कुर्की करो
शहज़ाद खान,, 11 मई को मक्सी में भ्रमण के दौरान नगर वासियों के द्वारा बताई गई समस्या और उनके निराकरण के लिए किए गए वादों की सौगात लेकर कलेक्टर किशोर कन्याल 19 मई को मक्सी पहुंचे झंडा चौक में लगे शिविर में उन्होंने पांच बड़ी समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी दी साथ ही 159 लोगों को नामांतरण बंटवारा सीमांकन नाबालिक से बालीग के प्रकरणों में के प्रमाण पत्र मंच से वितरित किए शपथ भी दिलाई और कई विषय पर मंच से उन्होंने चर्चा की। पूरी खबर नीचे दिए गए वीडियो में देखें,
खबर की वीडियो 👇👇👇नीचे खुलेगी इनतजार करें