अकोदिया पलिस ने किया खुलासा , चोरी की मोटर सायकल के साथ दो आरोपीगण को गिरफ्तार

शाजापुर,, दिनांक 30.04.2023 को फरियादी जीवन सिहं पिता बंशीलाल मालवीय निवासी मखावद ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 29-30.04.2023 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाश उसके घर का ताला तोडकर कोई उसकी एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकल चोरी कर ले गये है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना अकोदिया पर अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय शुजालपुर के निर्देशन मे लगातार आरोपीगण एंव चोरी गई मोटर सायकल की तलाश की जा रही थी। दिनांक 01.05.2023 को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मखावद मे जो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल चोरी हई थी उस मोटर सायकल से देवडा के घनश्याम व सुनील कंजर हडलायकलाँ तरफ जाते दिखे है सूचना पर तत्काल रवाना होकर हडलायकलाँ जोड पहुचकर आड मे छिपकर थोडी देर इंतजार करने के बाद दो व्यक्ति एक मोटर सायकल से सुंदरसी तरफ से हडलाय जोड तरफ आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पुछते घनश्याम पिता बाबू कंजर एंव सुनील पिता सुरेश कंजर निवासीगण देवडा के होना बताये जिनसे मोटर सायकल के संबंध मे पुछते ग्राम मखावद से चोरी करना बताये बाद आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री अरविन्द सिहं तोमर, एएसआई निर्मल तिग्गा, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, विपिन सिहं तोमर, रामबहादुर, आरक्षक रवि, अंकित, तेजसिहं एंव थाने के अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |     6 ढेर, 11 के खात्मे के लिए ऑपरेशन…लश्कर-जैश के इन दहशतगर्दों की आने वाली है मौत     |     चलती रहेगी हाफिज सईद के आतंक की पाठशाला, तबाही के बाद फिर से किया जा रहा खड़ा     |     भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत     |     भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते     |     दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले     |     ग्वालियर में 700 रुपये के लिए व्यापारी को मारी गोली, सड़क पर उतरे गांववाले, कहा- हो बुलडोजर कार्रवाई     |