देवास= देवास शहर में नवनिर्मित 82 करोड़ की लागत से बनाए गए ब्रिज का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल रूप से करने एवं कांग्रेस द्वारा विरोध दर्ज कराने को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि हमारा विरोध ब्रिज से नहीं है सब जानते हैं कि पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा जब कमलनाथ जी की सरकार में लोक निर्माण मंत्री थे उनके प्रयासों से शहर को यह सौगात मिली। आज हमारा विरोध इस बात को लेकर था कि जब श्री वर्मा आज विधायक हैं पूर्व मंत्री रहे हैं जिनके प्रयासों से शहर को यह सौगात मिली है उन्हें प्रोटोकॉल के तहत ब्रिज के शुभारंभ में आमंत्रित करना था। साथ ही कांग्रेस नेताओ ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान ने देवास शहर में घोषणा की थी कि मैं मंच से ही यह घोषणा करता हूं कि आज से पेकी के प्लाट पर भवन निर्माण की अनुमति जारी की जाती है लेकिन 8 वर्ष बीतने को है आज तक शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पेकी के प्लाट पर भवन निर्माण की अनुमति जारी नहीं की है। शहर को ब्रिज की सौगात कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी गई है जबकि भारतीय जनता पार्टी की विधायक ने ब्रिज की डिजाइन बदलकर ऐसी जगह ब्रिज आगे बढ़ा दिया जिसकी उस जगह आवश्यकता नहीं थी आज वह जबरन का ब्रिज बनकर रह गया है। जिस स्थान पर शहर का यातायात का दबाव था वहा बनता तो उस ब्रिज की ज्यादा उपयोगिता होती। इन मुद्दों को लेकर आज बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने सयाजी द्वार स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर काली पट्टी बांधकर अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज कराया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :