शाजापुर। लघु उद्योग भारती के 30वें स्थापना दिवस पर शाजापुर जिला इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं नए उद्यमियो का स्वागत भी किया गया।
मंगलवार को सोमवारिया बाजार स्थित एक उद्योग केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की किसी भी शहर के विकास में उद्योग की एक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। बड़े उद्योग को प्रारंभ करने में अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है, लेकिन सुक्ष्म लघु उद्योग को बढ़ावा मिलने से अब काम पूंजी में बड़ी संख्या में लोग स्वयं का उद्योग प्रारंभ कर रहे। केंद्र और प्रदेश की सरकार भी इसे बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन लोकल फॉर वोकल जैसे आदि को माध्यम बना रही है। लघु उद्योग भारती ने देशभर में उद्यमियों को एक साथ खड़ा किया है और सूक्ष्म लघु उद्योग की कठिनाइयों को खत्म किया है, जिसके कारण बड़ी मात्रा में युवा पीढ़ी उद्योग की ओर बड़ रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सुभाष मंडलोई ने संबोधित करते हुए कहा की लघु उद्योग भारती उद्यमियो का संगठन है जो समय समय पर उद्यमियो की आवाज उठाता है। हमारी इकाई के द्वारा लघु उद्योग को बड़ावा देने का कार्य शाजापुर में भी किया है
जिसके कारण आज कई छोटे उद्यमियों ने अपने उद्योग स्थापित किए है और कर रहे है। कार्यक्रम में शाजापुर इकाई के जिला उपाध्यक्ष संतोष मंडलोई ने भी लघु उद्योग भारती के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में युवा उद्यमी कैलाश राठौर भी मंचासिन थे। कार्यक्रम के पूर्व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही नए उद्यमी कैलाश राठौर एवं आयुष भावसार का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शाजापुर इकाई के जिला सचिव किशोर प्रजापत ने किया तथा आभार जिला उपाध्यक्ष मेहुल भावसार ने माना। इस अवसर पर शाजापुर के उद्यमी अशोककुमार मंडलोई, गजेंद्र पाटीदार, राजेश पांचाल, विष्णु पाटीदार, कीर्तिप्रकाश भावसार, सुनील पांचाल, मयंक मंडलोई, शुभम प्रजापति, निखिल प्रजापति आदि उपस्थित थे।