सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर जिला दण्डाधिकारी ने आईपीसी की धारा 144 के तहत लगाए प्रतिबंध- जिला शाजापुर

शाजापुर, 12 अप्रैल 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा जिले की साम्प्रदायिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने तथा सामान्य जन की सुरक्षा, असामाजिक बाहरी तत्वों पर नियंत्रण तथा साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में आईपीसी की धारा 144 के तहत 12 अप्रैल 2022 से अन्य आदेश तक जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में सोशल साईट्स- व्हाट्स अप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेशों, चित्रो, वीडियो एवं ऑडियो संदेश का प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया है।

भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध के अनुसार आदेश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था वाट्सअप, फेसबुक यूजर द्वारा कोई ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट जिससे धार्मिक भावना भड़के एवं किसी सम्प्रदाय विशेष की भावना उद्वेलित हो को प्रसारित नहीं करें। वाट्सअप ग्रुप एडमीन तथा ग्रुप से जुड़े यूजर धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट को प्रसारित नहीं करें एवं एडमिन ग्रुप के यूजर को ऐसा करने से रोकें। ग्रुप के कोई भी सदस्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला अथवा संदेश या फोटो या वीडियो डालता है तो ग्रुप एडमिन की जवाबदारी निर्धारित की जाएगी। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म सम्प्रदाय के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी या चित्र कभी भी फारवर्ड नहीं करें। सोशल मीडिया पर आये संदेश कई बार षडयंत्र के तहत् भेजे जाते है अत: इन पर कोई भी प्रतिक्रिया देने के पूर्व इनकी सत्यता की जाँच करने का प्रयास करें।

यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोजन के लिये उत्तरदायी होगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |