रायपुर । आज देशभर में अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। अंबेडकर जयंती के मौके पर हर राज्य में कोई ना कोई बड़ा कार्यक्रम और आयोजन हो रहा है। छत्तीसगढ़ में भी कई जगह बड़े धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर के नए विधानसभा भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी खुद छत्तीसगढ़ विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दी है।
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर केंद्र सरकार ने देशभर में अवकाश की घोषणा की है. इस संबंध में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कल यानी 11 अप्रैल को अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर गुरुवार 14 अप्रैल, 2023 को पूरे भारत में अवकाश घोषित करती है।