(शहजाद खान) शाजापुर,,
हाल ही में शाजापुर में पदस्थ हुए एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने आज शाजापुर जिला मुख्यालय पर शहर का भ्रमण किया यहां पर आने वाले त्यौहार की तैयारियों को देखा और इलाके की भी विस्तृत रूप से जानकारी ली व शाजापुर शहर के प्रमुख मार्गो मगरिया चौराहा, चौक बाजार, नई सड़क सहित अनेक स्थानों पर गए इस दौरान उनके साथ एडिशनल एसपी टी एस बघेल कोतवाली थाने के टीआई संतोष कुमार वाघेला, लालघाटी थाने के टीआई राकेश कुमार सिन्हा के साथ शाजापुर अनुभाग की एसडीओपी और बल भ्रमण पर रहा एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और उन्होंने जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्रों के भ्रमण कर वहां के इलाकों का जायजा लिया उसके पश्चात शनिवार को वह शाजापुर जिला मुख्यालय पर शहर में पैदल भ्रमण पर निकले कहां पर कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है के बारे में उन्होंने जानकारी ली संवेदनशील इलाके कौन से हैं कौन सा जुलूस कहां से शुरू होता है कहां पर समाप्त होता है त्योहारों की शुरुआत कहां पर होती है इमामबाड़ा कहां है आदि इलाकों को उन्होंने देखा नागरिकों से भी उन्होंने चर्चा की
👇एसपी के भ्रमण के वीडियो देखें👇
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :