उज्जैन में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा में आने वाले वाहनों के लिए जारी की पार्किंग व्यवस्था

🔶 *उज्जैन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा में आने वाले वाहनों के लिए जारी की पार्किंग व्यवस्था*।
🔶 *उज्जैन पुलिस द्वारा पार्किंग रूट एवम् वाहन पार्किंग स्थल के अलावा जारी किया नो व्हीकल जोन*
🔶 *असुविधा से बचने के लिए श्रद्धालुगण प्रयोग करे निर्धारित मार्ग*

जैसा कि विदित है कि आगामी दिनांक 04.04.2023 को पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा उज्जैन जिले में शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाना है जिसमे जिले के अलावा दीगर जिले से भी श्रद्धालुगण के भारी संख्या में आने की संभावना है ।
उक्त व्यवस्था को मद्देनदर रखते हुए उज्जैन पुलिस अधीक्षक *श्री सचिन शर्मा* के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) *डॉ इंद्रजीत बाकलवार* के मार्गदर्शन मे कथा सुनने आए श्रद्धालुगण के वाहन पार्किंग के लिए निम्नलिखित निर्धारित रूट व पार्किंग व्यवस्था एवम् नो व्हीकल जोन व्यवस्था जारी की गई है ।

🛑 *श्रद्धालुगण के लिए व्यवस्था हेतु निर्धारित मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था*

🔸 मक्सी रोड, देवास रोड, इन्दौर रोड से आने वाले वाहन आस्था गार्डन तिराहा से डायवर्ट होकर टोल प्लाजा से पहले एवं मोहनपुरा ब्रिज से उजडखेडा तिराहे से उजडखेडा मंदिर तरफ रोड के दाये वाये वाहन पार्क कर सकेंगे ।
🔸. बडनगर रोड से आने वाले वाहन मोहनपुरा मुल्लापुरा तिराहा दोनो रोड पर वाहनों को पार्क कर सकेंगे ।
🔸 आगर रोड से आने वाले वाहन आगरनाका उन्हेलनाका माता साडू के चाबडी होते हुऐ कुत्ता वावडी तिराहे से वाये होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।
🔸नागदा, उन्हैल रोड से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी होकर कुत्ता वावडी तिराहे से वार्य होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क हो सकेगे।
🔸शहर से आने वाले वाहन रंजीत हनुमान के पास गोन्सा रोड के दोनो तरफ पार्किंग स्थलों में खडे होगे।
*🚛भारी वाहनों का डायवर्सन प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक 🚛* 1. इंदौर रोड से बड़नगर एवं नागदा जाने वाले वाहन प्रशांति धाम तिराहे से मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खड़ी मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बड़नगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे
2 देवास मार्ग से आने वाले वाहन जिन्हें बड़नगर एवं नागदा जाना है वह मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खेड़ी होते हुए मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बड़नगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे

🔺 *नो व्हीकल झोन* 🔺

🔴 प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक शकराचार्य चौराहा मुल्लापुरा तिराहे से !
🔴 भूखी माता चौराहे से भूखी माता होकर शंकराचार्य चौराहा !
🔴 नृसिंहघाट चौराहे से शंकराचार्य चौराहा !
🔴 छोटी रपट सुनहरी घाट से शंकराचार्य चौराहा !
🔴. शंकराचार्य चौराहा से मुल्लापुरा तक!
🔴सदावल तिराहे से शंकराचार्य चौराहा तक।
समस्त वाहन उपरोक्त मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगे।

🙏 *उज्जैन पुलिस अपील* 🙏

*उज्जैन पुलिस आम जनता से अपील करती है कि दिनांक 04.04.2023 से 10.04.2023- तक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिव महापुराण कथा होने से परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अनावश्यक परेशानी से बचे तथा यातायात पुलिस उज्जैन का सहयोग करें,उज्जैन पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है!*

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |