गोहील सम्पूर्ण अस्पताल की जनहित में अनुकरणीय पहल, शिविर लगाकर मुफ्त में सेकड़ो का किया इलाज, दिया उचित परामर्श
शाजापुर(शहजाद खान) हर जरूरत मंद को घर बेठे ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर इलाज मिले, इलाज हेतु परामर्श मिले ताकि वो अपना जीवन बेहतर तरीके जी सके , बीमारियों से बच सके और अगर कोई बीमारी हे तो उसका समय पर निदान हो सके इन्ही सभी उद्देश्यों को लेकर गोहिल सम्पूर्ण अस्पताल परिवार के द्वारा ग्राम बोलाई में नि शुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया था ये बाते अस्पताल के संचालक डॉ प्रवीण सिंह गोहिल ने कही ,
आपको बता दे की श्री सिद्धवीर हनुमान मंदिर बोलाई में पूर्व विधायक स्व.ठा.सा. दीपसिंह जादौन की स्मृति में गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 232 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी की निशुल्क जांच, उपचार, मेडिसिन वितरित किए गए । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन (बंटी बना),जिला सहकारी बेंक के पूर्व चेयरमेन वीरेंद्र सिंह गोहिल के द्वारा किया गया । मिडिया से चर्चा में डॉ प्रवीण सिंह गोहिल ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, महिला रोग, नाक, कान, गला, पेट रोग आदि से संबंधित बीमारियों का उपचार किया गया । और उचित परामर्श दिया , आगे भी हमारे द्वारा चिन्हित ग्रामीण क्षेत्रो में नि शुल्क स्वस्थ शिविर लगाये जायेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठा.सा.श्री वीरेंद्रसिंह जी गोहिल,ठा.सा.श्री लखनसिंहजी जादौन,ठा.सा.श्री हिरेंद्रसिंह जी जादौन तथा लगभग 25 गांव से पधारे हुए सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कैम्प में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. चित्रा सिंह सक्तावत, डॉ. श्रद्धा चौहान, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता, जनरल फिजिशियन डॉ. नितिन ठाकुर ने अपनी सेवाएं दी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन (बंटी बना) ने कहा की डॉ प्रवीण सिंह का यह प्रयास न्र सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करता हे उनके द्वारा अपने अस्पताल में भी बहुत कम खर्च में इलाज किया जाता हे, और अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति आता हे तो वे उसका नि शुल्क इलाज तक करते हे, यह बहुत ही सराहनीय कार्य हे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बेंक के पूर्व चेयरमेन वीरेंद्र सिंह गोहिल ने कहा की जनसेवा ही हमारे परिवार के उद्देश्य हे और आगे भी यही क्रम जारी रहेगा , आप सभी की सेवा करना ही हमारे लिए भगवान् की सेवा करने जेसा हे, उन्होंने कहा की डॉ प्रवीण जी के पास उस समय कई बड़े अस्पतालों के आफर आये लेकिन उन्होंने कहा की में अपनी जन्मभूमि पर अस्पताल खोलकर सेवा करूंगा छोटी सी शुरुआत थी आप सभी के आशीर्वाद से अब एक बड़े अस्पताल के रूप से सेवाए दे रहे हे