Video उज्जैन में चंदा करने आए मौलाना से जीआरपी जवानों की लूट, तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड, प्रकरण दर्ज, सामने आया घटनाक्रम
उज्जैन,,-पश्चिम बंगाल से मदरसे का चंदा करने आए चार लोगों से उज्जैन जीआरपी थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा पैसे छीनने और झूठा प्रकरण बनाने की धौंस देकर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।घटना की जानकारी लगते ही वर्ग विशेष के सैकड़ों लोगों ने बुधवार रात लगभग डेढ़ घंटे जीआरपी थाने का घेराव किया। सीसीटीवी के आधार पर जीआरपी पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर प्रकरण दर्ज किया है।फिलहाल तीनों आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही है।
👇वीडियो बयान👇
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात उज्जैन के जीआरपी थाना के 1 प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों ने मिलकर उज्जैन से भोपाल जा रहे हैं पश्चिम बंगाल के मदरसे 4 प्रतिनिधियों से बैग चेक करने के बहाने 33 हज़ार रुपये छीन लिए,साथ फर्जी प्रकरण बनाने की धमकी देकर 4 हज़ार रुपये रिश्वत भी ले ली। दरअसल पश्चिम बंगाल के ग्राम बरीदा थाना एगरा जिला पूरबा मिदनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी उमर पिता लाल खान और अब्दुल वाजिद पिता जमील उद्दीन के साथ करकट्टा थाना इंतपुर जिला बाकोड़ा पश्चिम बंगाल के शेख अम्मार पिता शेख अजीजुर रहमान और ग्राम बेलीआड़ा जिला बाकोड़ा पश्चिम बंगाल के गयासुद्दीन पिता सज्जाद मंडल रमजान माह के चलते अपने मदरसों के लिए चंदा इकट्ठा करने 28 मार्च को इंदौर से उज्जैन पहुंचे थे। यहां मुस्लिम समाज के स्थानीय लोगों और शहर काज़ी उज्जैन से जरूरी तस्दीक करने के बाद शहर की विभिन्न मस्जिदों से चंदा इकट्ठा करने कर बुधवार रात भोपाल जाने के लिए लगभग 12:30 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचे थे।यहां जीआरपी थाने के प्रधान आरक्षक सत्येंद्र जाट, आरक्षक धर्मेंद्र तिगुनायक और शांति लाल ने इन्हें रोका और तलाशी लेने के बहाने अब्दुल वाजिद के बैग में रखे 33 हज़ार रुपये निकाल लिए। साथ ही चारों पर झूठा प्रकरण दर्ज करने के लिए धमकाते हुए 4 रुपये की रिश्वत भी मांगी।पुलिस की कार्रवाई से डरे हुए चारों लोगों ने उन्हें पैसे दिए और अपनी जान छुड़ाई।घटना के बाद लुटाए हुए चारों मौलानाओं ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद रात 2 बजे मुस्लिम समाज के लगभग ढाई सौ लोगों ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया।लगभग डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए।जिसमें तीनों आरोपी पुलिसकर्मी घटना कारित करते हुए पाए गए। जीआरपी थाना पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 और 34 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर तीनों को निलंबित कर दिया है।फिलहाल तीनों दोषी पुलिसकर्मी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।