शहज़ाद खान शाजापुर,, शाजापुर जिले के नवागत एसपी यशपाल सिंह राजपूत बुधवार को जिले के शुजालपुर
में भ्रमण पर रहे उन्होंने शुजालपुर अनुभाग के एसडीओपी दयाराम माले , TI सौरभ शर्मा,शुजालपुर सिटी के साथ क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया निकलने वाले जुलूस के रूट को देखा संवेदनशील स्थानों चिन्हित स्थानों का भ्रमण किया बाजार में क्या स्थिति है नागरिकों में पुलिस के व्यवहार को लेकर क्या प्रतिक्रिया है और आम जनों का पुलिस के प्रति क्या रवैया है और पुलिस का आम जनों के प्रति क्या रवैया है विभिन्न बिंदुओं को लेकर उन्होंने भ्रमण किया ।
👇देखें एसपी का पैदल भ्रमण👇
पहला ऐसा मामला देखने में आया है कि किसी एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद थाना क्षेत्रों का तुरंत भ्रमण करना शुरू किया और पैदल भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया वे मंगलवार शाम को जिले के मक्सी मोहन बड़ोदिया सुनेरा थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थे तो बुधवार को दिन में शुजालपुर अनुभाग में उन्होंने भ्रमण किया इसको लेकर उनकी मंशा स्पष्ट नजर आती है कि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हो और किस प्रकार से जिले के लोगों की कानून के प्रति मंशा है और पुलिस को लोगों के लिए आम जनों के लिए क्या करना चाहिए की व्यवस्था को समझने के लिए उनके द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे अपराधों पर अंकुश लगा रहे। चोरी की वारदातों पर अंकुश रहे आम जनों में कानून के प्रति विश्वास और अपराधियों में कानून के प्रति भय का माहौल रहे को लेकर यह भ्रमण देखने को मिल रहा है।
एसपी ने शुजालपुर में शहर के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की 29 मार्च को रामनवमी का जुलूस निकलने का स्थान से लेकर समापन होने तक का पूरा रूट एसपी द्वारा पैदल चल कर देखा गया पीला मोहल्ला, जहां राम मंदिर है वहां पर भी गए वहीं से पैदल जामा मस्जिद रोड छोटा बाजार बड़ा बाजार कालिका माता मंदिर चौराहा तक पैदल गए वा गाड़ी से राय कनपुरा हनुमान मंदिर के पीछे जहां पर जुलूस समापन होगा वहां तक गए