कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित, सीएम हेल्प लाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण कर रैंक सुधारने के निर्देश दिये

देवास, 28 मार्च 2023/ समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टार श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टहर श्री महेंद्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्डक स्तौरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टतर श्री गुप्ता ने कहा कि “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ के आवेदन भरने के लिए शिविर आयोजित करें तथा इसके साथ ही समग्र आईडी एवं आधार कार्ड लिंक करने के लिए सुविधा शिविर भी आयोजित करें। उन्होंने योजना की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल स्थापित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि योजना में कोई भी पात्र महिला ना छूटे, सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें तथा योजना की मॉनिटरिंग कर उसकी रिपोर्ट भी दें। योजना में मध्यप्रदेश की 23 से 60 वर्ष के मध्य की पूर्ण करने वाली विवाहित महिला को लाभ मिलेगा। प्रत्येक पात्र महिला को 01 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से राशि सीधे उसके आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में जमा की जायेगी।
कलेक्ट।र श्री गुप्तां ने कहा कि ग्राम पंचायतों में लगाये गये चाइल्डल लाइन के पोस्टटर का प्रमाण-पत्र जिला मुख्याालय पर भेजे। जिले में सेम (कुपोषित) बच्चों का अभियान चलाकर सर्वे कर पोषण आहार केन्द्रल में ईलाज करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए ‍कि आगामी माह में बांस उत्पादन के संबंध में विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएं तथा उसमें किसानों को सम्मलित किया जाएं। उन्होंने कहा कि “एक जिला एक उत्पाद” के तहत बांस का चयन किया गया है। जिले में बांस उत्पादन के पश्चात उसके उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इन उत्पादों मांग देश एवं विदेशों में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जिले में एक लाख हेक्टेयर में बांस खेती की जाने की योजना है। जिले में बड़े किसान एवं जनप्रतिनिधिगण बड़े पैमाने पर बांस की खेती कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि देवास जिले से बाहर रहने वाले नागरिक जिनकी भूमि देवास में है, उन्हें बांस की खेती के लिए प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में लगभग 523 तालाब एवं जलाश्य उपलब्ध हैं जिसमें मछली पालन किया जा सकता है। कलेक्टहर श्री गुप्ताज ने कहा कि जिले में जिन तालाबों में दिसम्बार तक पानी रहता है, उनमें मत्य्न पालन कार्य किया जाना है। मत्य्ं पालन के लिए जानकारी एक सप्ताीह में तैयार कर लें। सोनकच्छन में ऑक्सीसजन प्लॉनट का कार्य शुरू करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सांची पाईंट और आंगनवाडी केन्द्र के लिए आवांटित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करें। ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’’ अभियान में प्राप्त किताबें और खिलौने सूची बनाकर स्कूलों में लाईब्रेरी के लिए वितरित करें। “मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’’ अभियान के तहत जनसहयोग से स्मार्ट टीवी प्राप्त कर शेष बचे हुए स्कूलों में लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर स्कूलों में जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए जिन बच्चों ने शाला त्यागी है, उनसे व उनके पालकों से संपर्क कर फिर से स्कूल में पढ़ाई शुरू करवाई जाएं। उन्होंने राजस्व वसूली शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टजर श्री गुप्तार ने कहा कि जिले में 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 01-01 एकड़ में बनाए जाएंगे। जिले के टोंकखुर्द में चिड़ावद, बरोठा के आगरोद एवं कैलोद, खातेगांव के जियागांव एवं बिजलगांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। इसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। उन्होंने इसके लिए स्थान चिंहित करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय स्कूल, शासकीय भवन, छात्रावास आदि को खसरा में उल्लेख करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों एवं समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकण करें। कलेक्टार श्री गुप्ताी ने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के छात्रावासों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। जिले के सभी छात्रावासों में सामग्री स्वस-सहायता समूह के माध्य म से ही खरीदें। जिन ग्रामों में नल जल योजना से पानी मिल रहा है, वहां पर शतप्रतिशत वाटर टैक्स कलेक्श न का कार्य स्वन-सहायता समूह की महिलाओं से करायें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि गेहूं उपार्जन का कार्य 28 से 31 मार्च तक स्थगित किया गया था, उस आदेश को शासन द्वारा तत्काल निरस्त कर दिया गया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर अब गेहूं की खरीदी नियमित रूप से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी कार्य के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जाएं तथा निर्धारित केंद्रों पर स्व सहायता समूह की महिलाओं से कार्य लिया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टनर श्री गुप्ताा ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्ट्र श्री गुप्ताा ने जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पेलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण कर रैंक सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंसने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। 100 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डॉ रवि पांडे बने शाजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष, आदेश जारी वीडियो देखें     |     12वीं छात्रा के घर के सामने सब्जी का ठेला लगाता था, बात करने की फिराक में रहता था, घर में घुसकर की छेड़खानी     |     शादी के बाद जूठन से चोक हो गईं 193 साल पुराने गोपाल मंदिर की नालियां… गंदगी के बीच हुई सुबह की आरती     |     4 संतान पैदा वाले ब्राह्मण दंपती को एक लाख; इंदौर में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष की घोषणा     |     ‘PWD अधिकारी के मेरी पत्नी से संबंध, शिकायत करने पर बोला- तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता’, युवक के आरोप पर भोपाल में हड़कंप     |     ‘ज्योतिरादित्य अभी बच्चे हैं, माधवराव को मैं और अर्जुन कांग्रेस में लाए थे’… दिग्विजय सिंह और सिंधिया के बीच जुबानी जंग और तेज     |     मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का क्रेज, लेकिन चाइनीज मांझे का खाैफ भी… इस बीच जारी है कोडवर्ड का खेल     |     भोपाल से गुजरेंगी 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी     |     सिंधिया के लिए बदल गए भाजपा के नियम! चर्चा में शिवपुरी जिला अध्यक्ष… भाजपा विधायक कर रहे विरोध     |     मंदसौर में नशीली दवा बनाने वाली प्रयोगशाला का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार     |