देवास
—–
उपसंचालक कृषि आरपी कनेरिया ने बताया कि जिले में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में सरसों फसल का उपार्जन कार्य 08 केन्द्रों पर किया जा रहा है। किसान भाई अपनी सरसों फसल स्लॉट बुक कराकर चना फसल के साथ संबंधित गोदामों में विक्रय कर सकते हैं।
इन गोदामों में कर सकते हैं विक्रय
सेवा सहकारी समिति बैरागढ़ के गोदाम 18 सिया देवास, सेवा सहकारी समिति बागली के भौमिया वेयर हाउस बागली, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति हाटपीपल्या के एमपी डब्ल्यूएलसी 03 हाटपीपल्या, सेवा सहकारी समिति फावड़ा के एमपीडब्ल्यूएलसी 05 सोनकच्छ, सेवा सहकारी समिति डाबरी सतवास के एमपीडब्ल्यूएलसी 03 सतवास, सेवा सहकारी समिति कांटाफोड़ के एमपीडब्ल्यूएलसी 01 कांटाफोड़, वृहताकार सहकारी समिति टोंकखुर्द के एमपीडब्ल्यूएलसी 01 टोंकखुर्द तथा विपणन सहकारी समिति खातेगांव के एमपीडब्ल्यूएलसी 05 खातेगांव के गोदाम पर विक्रय कर सकते हैं।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :