शाजापुर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर की लिफ्ट में फंस गए थे मरीज के परिजन, मच गई थी अफरा तफरी ,देखें खबर
घटना शाजापुर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में सामने आई यहां पर लगी लिफ्ट मे सोमवार मंगलवार की दरमियान रात्रि में चलते चलते अचानक लिफ्ट बन्द हो गई।जिससे इसमे आने जाने वाले मरीज के परिजन जिनकी संख्या करीब पांच थी वो फंस गए। जो करीब डेढ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे । फसे हुए लोग अंदर काफी घबरा रहे थे। जिन्हें बाहर के।लोगो ने हिम्मत दिलाई।
इस दौरान यहाँ मौजूद लोगों की भीड़ लग गई।
ट्रामा सेंटर के सुरक्षा गार्ड और इलेक्ट्रीशियन ही मेहनत करते दिखाई दिए ।
यहां पर लिफ्ट कई दिनों से बंद पड़ी थी जिसे चालू करने का काम सोमवार के दिन चल रहा था और चालू करने के बाद ही यह घटना सामने आई।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लिफ्ट कई दिनों से बंद थी जिसे तकनीकी टीम के द्वारा सोमवार के दिन सुधार करके चालू किया जा रहा था हमने पूर्ण रूप से से चालू नहीं की थी बावजूद इसके कुछ परिजन इसमें बैठकर ऊपर जाने का प्रयास करने लगे जिससे यह बीच में बंद हो गई वह लोग इसमें फंस गए थे हालांकि उन्हें तकनीकी टीम के द्वारा निकाल लिया गया