नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, फरियादी के परिजनों से झगडे के 10 लाख रूपयें मांगने वालों पर की गई कार्यवाही
थाना कोतवाली राजगढ, जिला राजगढ़
नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला कोतवाली राजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें फरियादी से आरोपियों ने झगड़े के रूप में 10 लाख रूपये मांगे। वहीं थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ जिला राजगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 24.03.23 को फरियादिया निवासी बाराद्वारी राजगढ ने हमराह अपनी मां व भाई के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरे दादा मांगीलाल तंवर ने आज से करीब 08 साल पहले ग्राम राखलिया, थाना कालीपीठ के गोवर्धन तंवर के लडके इंदर तंवर के साथ सगाई की बात थी, उस समय मैं छोटी थी, मैं अब बालिक हो गई हूं, मेरी उम्र करीब 20 साल है, मैं इंदर तंवर के साथ शादी नहीं करना चाहती हूं, इसी बात को लेकर दिनांक 17.03.23 के दिन करीब 12 बजे की बात है मैं व मेरी मां ,मेरी बुआ का लडका संजय तंवर व पिता रमेश तंवर अपने घर पर थें तभी ग्राम राखलिया का गोवर्धन तंवर व गोवर्धन की पत्नि जाति तंवर आये और दोनों मेरी मां व पिता रमेश तंवर से कहने लगे कि अगर तुमने हमारे लडकें इंदर तंवर के साथ तुम्हारी लडकी की शादी नहीं की तो झगडें के 10 लाख रूपयें देने पड़ेंगे नहीं देनें पर नुकसान करेंगें।
फरियादी की रिपोर्ट को थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपीगण 01गोवर्धन तंवर 02 गोवर्धन की पत्नी सर्व निवासी ग्राम राखलिया थाना कालीपीठ के विरूध्द थाना राजगढ में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 384, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।