मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan मंत्रालय में जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संचालित कार्यों की वीसी के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

भोपाल।।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल जीवन मिशन महत्वाकांक्षी योजना है। केन्द्र और राज्य शासन के संसाधनों से क्रियान्वित होने वाले इस मिशन से हर घर में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। योजना का सफल क्रियान्वयन सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। योजना में हो रहे निर्माण कार्यों के प्रति सजग रहना और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना आवश्यक है। जल-स्त्रोतों को इस प्रकार चिन्हित किया जाए कि ग्रीष्म ऋतु में निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मिशन में पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई का रेस्टोरेशन कार्य प्राथमिकता से तत्काल पूर्ण किया जाए। जिला तथा राज्य स्तर के अधिकारी निरंतर भ्रमण कर कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में उन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वर्षा ऋतु से पहले सभी रेस्टोरेशन के कार्य अनिवार्यत: पूर्ण कर लिए जाएं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किये जायें। मैं एक माह बाद फिर से इसकी समीक्षा करूंगा। इसके बाद कार्यों में विलम्ब होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर कार्यवाही होगी। मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान हो। कलेक्टर्स की ड्यूटी है कि हर सप्ताह समीक्षा करें। अगले माह तक काफी प्रगति कर ली जाये। लापरवाही पाये जाने पर ब्लैक लिस्ट करने सहित अन्य कार्यवाही करेंगे। जहाँ पेयजल की समस्या है, वहाँ की पूरी तैयारी रखें। सारे प्रबंधन और इंतजाम हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में दूसरे सत्र में प्रदेश में जारी जल जीवन मिशन के कार्यों की संभाग और जिलेवार समीक्षा कर रहे थे।

प्रमुख तकनीकी कार्य, पेटी कॉन्ट्रैक्टर को नहीं दिए जाएँ, घटिया और विलंब से हुए कार्य का भुगतान रोकें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले अपने कार्यों का रोडमैप बना कर सप्ताह वार लक्ष्य तय करें, कार्य को गति दें और जून-जुलाई तक पूर्ण होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवायें। योजनाओं के सुचारू संचालन और संधारण के लिए ग्राम पंचायतों, ग्राम, जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को जागरूक कर दायित्व सौंपा जाए। एल एंड टी सहित जिन फर्मों को कार्य सौंपे गए हैं, वे प्रमुख तकनीकी कार्य, पेटी कॉन्ट्रैक्टर को न दें। जिलों में कार्य कर रही फर्म, प्रदेश के विकास में हमारी सहयोगी हैं। जिले के अधिकारी, ठेकेदारों से निरंतर संवाद में रहें। जिन ठेकेदारों के कार्य गुणवत्तापूर्ण हैं और जो समय-सीमा का पालन करते हैं, उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करें। घटिया और विलंब से कार्य करने वालों के भुगतान रोके जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक के प्रथम सत्र में इंदौर और उज्जैन संभाग की जिलेवार समीक्षा की।

खरगोन जिले में हुए समस्त कार्यों की जाँच के निर्देश

बताया गया कि बुरहानपुर जिले के समस्त 254 गाँवों का हर घर जल ग्राम के रूप में प्रमाणीकरण हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि गर्मी में जल-स्त्रोत कमजोर होने पर नया स्त्रोत तत्काल विकसित करने की तैयारी रखी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौरजिले में 330 नल-जल योजनाओं के लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर साप्ताहिक रूप से कार्य की प्रगति की समीक्षा कर आगामी दो माह में कार्य पूर्ण कराएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन जिले में हुए समस्त कार्यों की जाँच कराने के निर्देश दिए। धार जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन ठेकेदारों ने घटिया काम किए हैं उनका भुगतान रोका जाए। जानकारी दी गई कि बड़वानी जिले की कुल स्वीकृत 315 एकल ग्राम नल-जल योजनाओं में से 59 का कार्य पूर्ण और 256 में कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने झाबुआ और अलीराजपुर जिले की समीक्षा भी की गई।

देवास में हो रहे कार्यों के लिए जिला प्रशासन को मिली बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन संभाग की समीक्षा के दौरान रतलाम के बाजना क्षेत्र के कुछ गाँवों के पानी में फ्लोराइड की समस्या के आने से एकल योजना के स्थान पर समूह योजना बना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास में हो रहे कार्यों की प्रगति के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल संभाग के अंतर्गत राजगढ़ जिले की गोरखपुरा समूह नल जल योजना की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना पूर्ण हो गई है, गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पहाड़गढ़ योजना को 30 मई तक और मोहनपुरा योजना को 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल जिले की समीक्षा के दौरान एकल और समूह ग्राम योजनाओं की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बैरसिया विधानसभा में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीहोर जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि पूर्ण योजनाओं के लोकार्पण का कार्यक्रम निर्धारित कर लिया जाये। एकल ग्राम योजनाओं की मॉनिटरिंग ढंग से करें। उन्होंने जिले के विधायकों से भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विदिशा जिले में मासिक प्लान बनाकर कार्य पूरे किये जायें। पूर्ण योजनाओं से ठीक ढंग से पानी की आपूर्ति की जाये। एकल योजनाओं को विशेष ध्यान देकर पूरा किया जाये। रायसेन जिले में किये जा रहे कार्य पूर्ण होने पर जनता की शिकायतें न मिलें। बैतूल जिले में समूह जल प्रदाय योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर कार्य पूरा करें और कार्यों में विलम्ब न हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत हरदा जिले में 297 एकल ग्राम योजनाओं का कार्य चल रहा है। नर्मदापुरम जिले में 856 एकल ग्राम नल-जल योजनाएं स्वीकृत हैं, इनमें से 124 का कार्य पूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शेष योजनाओं का कार्य तेजी से पूरा करें।

इसी तरह ग्वालियर संभाग के अंतर्गत दतिया जिले में 92 ग्रामों की योजनाएं पूर्ण हो गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर हर सप्ताह अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने की समीक्षा करें। ग्वालियर में शेष निविदायें पूर्ण कर ली जायें और कार्यों की गुणवत्ता अच्छी रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुना जिले में वन भूमि के कारण पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रभावित न हो। कार्यों में तेजी लायें। अशोकनगर जिले में 140 योजनाएं पूर्ण हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं की लंबित निविदायें तेजी से पूरी कर ली जायें। एकल योजनाओं के अपूर्ण कार्य गंभीरता पूर्वक पूरे करें। निर्माण एजेंसी द्वारा मजदूरों का भुगतान समय पर किया जाए। शिवपुरी में एकल योजनाओं का कार्य तेजी से और गणुवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। एल एंड टी कंपनी द्वारा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चंबल संभाग के मुरैना जिले में लगभग 650 कार्य किये जाना है, जिन्हें समय से पूरा करें। श्योपुर जिले में 159 कार्य प्रगतिरत कार्य तेजी से पूरा करें। भिंड जिले में एकल ग्राम नल-जल योजनाओं का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मॉनिटरिंग कर समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा ‍कि जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले में 1116 नल जल योजनाओं के कार्य चल रहे हैं, जिनकी प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये। नरसिंहपुर जिले में 834 एकल ग्राम नल-जल योजनायें स्वीकृत हैं। पाइप लाइन डालने के कार्यों में विलंब न हो। कटनी जिले में एकल ग्राम योजनाओं को ठीक ढंग से पूरा करें, विलंब न हो। छिंदवाड़ा जिले में 1329 एकल ग्राम योजनाएं स्वीकृत हैं। इनमें से 389 मई 2023 तक पूरी कर ली जायें। सिवनी जिले में 4 प्रमुख समूह नल योजनाओं का कार्य ठीक ढंग से पूरा हो। मजदूरों को समय पर भुगतान हो। मंडला जिले में 724 एकल ग्राम नल जल योजनाएं स्वीकृत हैं। इनमें से एक वर्ष से अधिक की 411 योजनाएं मई तक पूर्ण की जायें। जबलपुर जिले में 190 एकल ग्राम योजनाएं 02 माह की अवधि में पूरी करें। साप्ताहिक समीक्षा कर पुराने कार्यों को जल्दी पूरा करें। डिंडोरी जिले में 355 एकल ग्राम योजनाओं के कार्य प्रगतिरत हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रीवा जिले में 853 स्वीकृत एकल ग्राम योजनाओं में से 139 पूर्ण हो गई है। पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो। सीधी में 284 स्वीकृत एकल ग्राम योजनाओं में से 67 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंगरौली जिले में बैढ़न-1 योजना का कार्य सितम्बर तक पूरा करने की कोशिश करें। सतना जिले में 220 नल-जल योजनाओं में से 57 योजनाएं मई तक पूरी की जायें, कार्यों में विलम्ब न हो।

Jal Jeevan Mission, India

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |     जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री     |     सीजफायर के बाद अब बयान से पलट रही है पाकिस्तानी सेना, भारत के DGMO खोल चुके हैं पोल-पट्टी     |     योगी आदित्यनाथ ने जो दावा किया वो पाकिस्तान की सेना ने भी माना, पता चल गई ब्रह्मोस की ताकत     |     वाह रे पाकिस्तान! दहशगर्दी के मुखिया को बता रहा था मासूम मौलवी? भारत ने कर दिया बेपर्दा- सामने आया आतंकी का चिट्ठा     |     बर्थडे पार्टी में महिला को पिलाया ‘नशीला जाम’, पीते ही खो बैठी सुध-बुध, होश आते ही लगी चिल्लाने     |