शाजापुर, 26 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज मो.बड़ोदिया जनपद पंचायत क्षेत्र के मार्केटिंग सोसायटी में बने उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर समर्थन मूल्य पर किये जाने वाले उपार्जन कार्य को देखा। इस दौरान कलेक्टर ने प्रबंधक को किसानों के लिए की गई छाया-पानी आदि की व्यवस्थाओं करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र पर सभी सुविधाये किसानों के लिये उपलब्ध रहे, किसानों को उपार्जन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवार व श्रीमती दिव्या जैन भी उपस्थित थी।