शहज़ाद खान, , भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक , उज्जैन संभाग के प्रभारी वरिष्ठ अभिभाषक , संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक , श्री विवेक जी शर्मा का जन्मदिवस शाजापुर न्यायालय के अभिभाषक कक्ष मे मनाया गया । इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री कमल किशोर श्रीवास्तव , वरिष्ठ अभिभाषक श्री निर्भयसिंह जी अंसल , श्री अर्जुन सिंह जी परमार , श्री मदन सिंह चौहान , श्री संजय पटोन्दा , श्री गिरधारी देवतवाल , श्री प्रदीप सिंह दिखित , श्री महेंद्र सिंह परमार , श्री रमेश चंद्र इंद्रियां , श्री अर्जुन सिंह हाड़ा जी , श्री विवेक शर्मा , श्री प्रदीप पाठक , श्री इंदर एस गामी , श्री गौरव शर्मा , श्री आदित्य शर्मा , श्री अर्पित तिवारी , श्री भरतसिंह बोड़ , आदि अभिभाषक गण द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप दिखित द्वारा किया गया , कार्यक्रम में अभिभाषक नीरज द्विवेदी द्वारा गीत के माध्यम से शुभकामनाएं प्रदान की , कार्यक्रम का आभार श्री दीपक बडाल द्वारा व्यक्त किया गया ।