मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाजापुर जिले के रक्तदाताओं का किया अभिनंदन,ट्वीट कर दी बधाई,

शाजापुर 23 मार्च 2023/ अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगरू के बलिदान दिवस 23 मार्च के उपलक्ष्य में 21 मार्च को शाजापुर जिले में रक्तदान शिविरों में कुल 3508 यूनिट रक्त संग्रहित होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने जिले के रक्तदाताओं का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रक्तदान ही महादान है। शाजापुर जिले ने 21 मार्च को 3508 यूनिट रक्त संग्रहित कर एक दिन में सर्वाधिक रक्त संग्रहण का रिकार्ड बनाया है। इस जीवनदायी और मानवीय पहल के लिए मैं जिले के समस्त रक्तदाताओं का अभिनंदन करता हूं। नि:संदेह यह सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का श्रेष्ठ उदाहरण है।

उल्लेखनीय है कि अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगरू के बलिदान दिवस 23 मार्च के उपलक्ष्य में जिले में कलेक्टर शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों से जिले में 22 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित हुए थे। शिविर में सामाजिक, धार्मिक एवं शासकीय सेवकों के संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों, आमजनों, शासकीय सेवकों सहित कई दम्पत्तियों ने अमर शहीदों की स्मृति में स्वप्रेरणा एवं उत्साह के साथ रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर अपना योगदान दिया था।


रक्तदान में शाजापुर ने अपने ही रिकार्ड को पीछे छोड़ा

21 मार्च को शाजापुर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 3508 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जो एक दिन में सर्वाधिक रक्त संग्रहण का रिकार्ड है। शाजापुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 22 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित हुए थे, जिनमें लोगों ने रक्तदान किया।

उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले में विगत 3 वर्ष से शहीद दिवस 23 मार्च के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिसमें वर्ष 2021 में जिले में 14 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे, जिनमें कुल 1238 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था। वर्ष 2021 में एक दिन में रक्त संग्रहण के मामले में शाजापुर जिला प्रदेश में प्रथम तथा देश में चौथे नम्बर पर आया था। वर्ष 2022 में 22 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए थे, जिसमें 2887 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ जो कि एक रिकार्ड है। यह वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हुआ है। इस वर्ष 2023 में शाजापुर ने अपने ही पिछले वर्ष के रिकार्ड 2887 यूनिट रक्त संग्रहण को पीछे छोड़ते हुए, कुल 3508 यूनिट रक्त संग्रहण का नया रिकार्ड बनाया है। रक्त संग्रहण में प्रेस क्लब शाजापुर, सामाजिक संगठनों, शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संगठनों, विद्यार्थियों, जन अभियान परिषद, एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजनता ने उत्साह के साथ रक्तदान कर अपना योगदान दिया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |     जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री     |     सीजफायर के बाद अब बयान से पलट रही है पाकिस्तानी सेना, भारत के DGMO खोल चुके हैं पोल-पट्टी     |     योगी आदित्यनाथ ने जो दावा किया वो पाकिस्तान की सेना ने भी माना, पता चल गई ब्रह्मोस की ताकत     |