महाकाल मंदिर के गर्भग्रह में 750 रुपये का शुल्क देकर दर्शन करने की व्यवस्था पर मचा बवाल, स्वास्तिक पीठ के पीठाधीश्वर डॉ अवधेशपुरी व अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी आमने -सामने
– उज्जैन के महाकाल मंदिर में शुल्क लेकर गर्भग्रह में दर्शन करने की व्यवस्था का ….मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है वही पूरे मामले में संत डॉ अवधेश पुरी महाराज का एक कार्यक्रम के दौरान ..खुले मंच पर एक बयान देते वीडियो सामने है संत डॉक्टर अवधेश पुरी महाराज ने …. शुल्क लेकर दर्शन करने की व्यवस्था पर सरकार पर तंज कसते हुए सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक पारस जैन के सामने दर्शन व्यवस्था पर सवाल खड़े करे… उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था ने भक्तों को भगवान से दूर कर दिया,साथ ही प्रधानमंत्री से लेकर नेताओ तक को पद के हिसाब से शुल्क देना चाहिए…….. वहीं इस पूरे मामले पर महाकाल मंदिर के पूर्व समिति सदस्य व अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने सन्त के द्वारा दिये गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सनातन धर्म के संतो के पास बहुत धन -संपदा है उन्हें भी यह शुल्क देना चाहिए… यदि महाकाल मंदिर का विस्तार होता है यह खर्च …सदुपयोग होगा ..तो सभी शुल्क लेना चाहिए… ओर नही तो साधुओं के ऊपर यदि शुल्क नही है तो ….पूरे देश के पुजारियों के ऊपर से भी शुल्क हटाना चाहिए।
*वीवो 01*—-उज्जैन के स्वास्तिक पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस महंत डॉ अवधेशपुरी महाराज का एक कार्यक्रम में दिए गए बयान का वीडियो अब तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है …वही एक कार्यक्रम में महंत अवधेशपुरी खुले मंच से बोल रहे है कि …. सरकारी नौकरी में वीआईपी बनने का ज्यादा शौक है तो मैं कहता हूं क्यों जितना बड़ा वीआईपी है….. उसको इतना बड़ा शुल्क देना चाहिए….*पारस जी* जाए तो उनसे 51000 हज़ार लो …. यदि गांव का सरपंच जाए तो उससे 5100 रुपये लो…..मंत्री या मंत्री लेवल का कोई जाए उससे 1 लाख 25 हजार की रशीद कटवाए…यदि देश मे प्रधानमंत्री जाए तो उन्हें 1 करोड़ का चेक देके जाए…..तो महाकाल का विकास होगा…।
….वही डॉ अवधेशपूरी महाराज ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन बेचारे गरीबों से ….. जिनको 5 किलो आप आटा दे रहे हैं, उनसे 1500 रुपये लेना धिक्कार है…..1500-1500 रुपये की रसीद ने भक्त को भगवान से दूर कर दिया है …… जिस भगवान शिव की बारात में अंधे,लँगड़े ,लूले….जिसकी आँखे नही..जिसके कान नही…भगवान ने उनसे कहा सब आ जाओ मेरे पास में सबका हूँ…जो भगवान भोले सबके है सबको बुलाना चाहते है ओर कुछ नही चाहते है…
वीडियो— महंत डॉ अवधेशपूरी महाराज।
*वीवो 02*—-पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने चर्चा में बताया कि …. महाकाल मंदिर में अभिनेता आये या राजनेता आये ….या आम जनता यदि शुल्क पर शुल्क लगता है तो समान शुल्क सब पर लगे……जो मैं भी चाहूंगा कि जो साधु संत भी आते हैं उनके पास भी काफी धन व संपदा है।…. उनके ऊपर भी शुल्क लगनी चाहिए,यदि जो साधु के पास कुछ भी ना हो ओर खाली हाथ हो….उसको रोटी भी न मिलती हो…जैसे जैन समाज के साधु समाज बिल्कुल त्याग करते है ,नग्न रहते है…पास में धन-सपंदा नही है ,मोबाइल नही है। …यदि वह व्यक्ति साधु के रूप में आए उसे निशुल्क करवाएं, लेकिन सनातन धर्म के साधु के पास बहुत संपदा है… यदि वह उनके ऊपर पर शुल्क लगे तो कोई आपत्ति नही …यदि शुल्क से महाकाल मंदिर का विस्तार होता है ..महाकाल मन्दिर में अभी जो विस्तार हुआ है। उसमें जो खर्च हुआ है …ये सदुपयोग में जायेगा। …में ओ साधु जो मांग करते हैं उन पर भी यह शुल्क लगना चाहिए। सभी महाकाल मन्दिर में समान व्यवस्था होगी…. और नहीं तो साधु के ऊपर यदि शुल्क नहीं है तो *पूरे देश के पुजारी के ऊपर से भी शुल्क हटाना चाहिए*…. वह भी बिना शुल्क के निशुल्क महाकाल में दर्शन कर सके, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
बाइट:- *महेश पुजारी* महाकाल मंदिर के पूर्व समिति सदस्य व अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
*अभी महाकाल मंदिर में महामंडलेश्वर व संत को दर्शन व्यवस्था में निशुल्क रखा है लेकिन देश अन्य मन्दिर के पुजारियो को रसीद कटवानी पड़ती है।*