शाजापुर
—–
शाजापुर निवासी एक हाथ से 90 प्रतिशत दिव्यांग श्री मनोज जायसवाल पिता श्री बाबूलाल जायसवाल ने भी आज अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया। इसी तरह शुजालपुर के जेएनएस महाविद्यालय में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में शुजालपुर के निवासी नैत्रहीन दिव्यांग श्री दिनेश परमार ने भी रक्तदान किया।
शाजापुर निवासी श्री मनोज जायसवाल मोबाइल की दुकान चलाते हैं। इसी तरह श्री दिनेश परमार भी दोनों नैत्रों से दिव्यांग है, वह भी संकट ग्रस्त मरीजों की जान बचाने में अपना योगदान देने के लिए आगे अए और शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान किया। नैत्रहीन दिव्यांग द्वारा किये गये रक्तदान को सभी ने प्रेरणादायक बताया और उसके साथ सैल्फी भी खिंचवाई। कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आव्हान पर दिव्यांगजनों भी अपनी जिम्मेदारी और कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया। रक्तदान करते हुए दिव्यांगजनों ने कहा कि जब सामान्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है तो हम दिव्यांग भी रक्तदान क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से भी अनुरोध किया कि क्षमता अनुरूप रक्तदान जरूर करें।
#blooddonation #camp #JansamparkMP #jansamparkshajapur Social Justice and Disabled Welfare Department ,Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh