देवास। नगर निगम इंजीनियर की बाइक नगर निगम परिसर से दिनदहाड़े बाइक चोरी हो गई थी। नगर निगम इंजीनियर ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नगर निगम के पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ इंजीनियर दिलराज पटेल पिता दूल्हे सिंह पटेल निवासी सुमराखेड़ी थाना भोरासा की बाइक 15 मार्च को नगर निगम परिसर से दिनदहाड़े चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज हुई थी। कोतवाली पुलिस ने नगर निगम परिसर और शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अयोध्या बस्ती में रहने वाला राहुल पिता करण बघेल को गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना प्रभारी पवन यादव ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। आरोपी करण के पहले भी दो अपराध दर्ज है। न्यायालय से आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड लेकर पूछताछ करेंगे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :