जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग ने मिलावट_से_मुक्ति_अभियान’’ के तहत देवास में कार्यवाही कर दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे
देवास
———-
जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
——-
जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि अभियान में उज्जैन रोड़ एवं बीमा रोड़ से देवास शहर में आने वाले दूध विक्रेताओं से दूध के नमूनें संग्रहित कर चलित खाद्य प्रयोगशाला से 25 नमूनें जांच किये गये। हरिओम मिल्क पाईंट शिव शक्ति नगर देवास, श्री गोपालकृष्ण मिल्क कार्नर अनुकूल नगर देवास एवं श्री कृष्णा मिल्क सेंटर एम.आर. रोड़ मुखर्जी नगर देवास से दूध के सर्विलेंस नमूनें लिये जाकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे। नमूना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जायेगी। मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।