विशाल रक्तदान शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे

शाजापुर

जिला प्रशासन शाजापुर द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च 2023 को जिले में 22 स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविरों (Blood Donation) का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रक्तदान शिविरों पर रक्तसंग्रहणकर्ता टीम के साथ समन्वयक एवं टीम के शिविर स्थल पर समय पर पहुंचने तथा चिकित्सा संबंधी अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय के रक्तकोष अधिकारी डॉ. एस.डी. जायसवाल को संपूर्ण रक्तदान शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर राजस्व अधिकारियों एवं अन्य जिला अधिकारियों को रक्तदान कैम्प के सुचारू संचालन के लिए पाबंद किया गया है। रक्तदान शिविर स्थलों पर अपने-अपने क्षेत्रों में संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रक्तदान का समय प्रात: 9.00 से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

शाजापुर अनुविभाग के शिविर स्थल जिला चिकित्सालय परिसर शाजापुर के लिए प्रभारी भू-अभिलेख अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय, बीकेएसएन महाविद्यालय के लिए नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया, अंबेडकर भवन शाजापुर के लिए नगरपालिका सीएमओ श्री अशफाक खान, दुपाड़ा के लिए नायब तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री अजय अहिरवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा के लिए नायब तहसीलदार बेरछा श्री गौरव पोरवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी के लिए शाजापुर तहसीलदार श्री श्री सुनील जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बड़ोदिया के लिए तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री सुनील पाटिल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाना के लिए गुलाना तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को शिविर की व्यवस्थाओं के लिए पाबंद किया गया है।

इसी तरह शुजालपुर अनुविभाग के शिविर स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां के लिए तहसीलदार पोलायकलां श्री कैलाश सस्त्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवंतिपुर बड़ोदिया के लिए तहसीलदार अवंतिपुर बड़ोदिया श्रीमती नाहिद अंजुम, नगर परिषद भवन अकोदिया मण्डी के लिए नायब तहसीलदार अकोदिया श्री मुकेश सांवले एवं प्रभारी सीएमओ अकोदिया श्री राजेश सेन, जेएनएस कॉलेज शुजालपुर के लिए प्रभारी सीएमओ शुजालपुर श्री प्रवीण सेन, ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के लिए नायब तहसीलदार शुजालपुर श्री आनंद जायसवाल, ग्राम पंचायत भवन जेठड़ा के लिए जनपद पंचायत शुजालपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूशाली पोरस, ग्राम पंचायत भवन रायपुर के लिए तहसीलदार शुजालपुर श्री राकेश खजूरिया, जनपद पंचायत परिसर कालापीपल के लिए तहसीलदार कालापीपल श्री अशोक कुमार सेन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना के लिए बीआरसी कालापीपल श्री अशोक उपलावदिया, शाउमावि नवीन भवन खरदौनकलां के लिए जनपद पंचायत कालापीपल मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके मण्डल, गणेश मंदिर परिसर बेहरावल के लिए नायब तहसीलदार कालापीपल श्री संदीप श्रीवास्तव, शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय भवन नांदनी के लिए आरआई श्री दीपक चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरनियाकलां के लिए नायब तहसीलदार अरनियाकलां श्री प्रवीण पाटीदार एवं शासकीय विद्यालय जाबड़िया घरवास के लिए नायब तहसीलदार पोलायकलां सुश्री अनामिका आर्य को शिविर की व्यवस्थाओं के लिए पाबंद किया गया है।
#blooddonation #camp #JansamparkMP #jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |