चोरो को पकड़ने में शाजापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

शाजापुर कोतवाली पुलिस को चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है नवागत थाना प्रभारी संतोष कुमार वाघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री जगदीश डाबर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी एस बघेल, श्रीमान एसडीओपी महोदय के नेतृत्व में जिले में हो रही चौरीयों पर लगाम लगाने हेतु चोरो को पकड़ने एवं चोरी के अपराधो को रोकने हेतु मुहिम हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था।

वारिष्ठ अधिकारियी से प्राप्त निर्देशों के पालन में नवागत थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार वाघेला थाना कोतवाली जिला शाजापुर के द्वारा थाना कोतवाली स्टॉफ को थाना क्षेत्र में हुई विभन्न चौरी तो ट्रेस करने के लिए अपना मुखबीर तंत्र सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में दिनांक 15/03/2023 को जरिये मुखविर सुचना प्राप्त हुई कि तीन दीन पहले महुपुरा में हुए 3 क्वीटल 40 किलो किमती 21,000/- रुपये के सरियो के चोरी का संदेही चोर मुन्ना उर्फ इंजमाम पिता रफीक बेग निवासी पटेलवाडी अभी महुपुरा मे घुम रहा है। संदेही मुन्ना उर्फ इंजमाम पिता रफीक बेग को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष वाघेला थाना कोतवाली के द्वारा पुलिस टीम जिसमें प्र.आर. 361 राकेश किरार, आर. शैलेन्द्र गुर्जर तथा आर. शैलेन्द्र शर्मा को तैयार किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा संदेही मुन्ना उर्फ इंजमाम पिता रफीक बेग को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछातछ करने पर दिनांक 13.03.2023 की रात्रि में अपने साथी महफुज पिता मजहर खॉ निवासी तेलीवाड़ा महुपुरा के साथ मिल कर चोरी करना बताया तथा चोरी किए सरियो को भैय्यु भाई उर्फ शाबीर खान को बैचना बताया । संदेही मुन्ना उर्फ इंजमाम पिता रफीक बेग की निशानदेही पर सबसे पहले अन्य आरोपी महफुज पिता मजहर खॉ निवासी तेलीवाडा महुपुरा शाजापुर को पुलिस अभिरक्षा में लिया जिसके बाद दोनों आरोपी मुन्ना उर्फ इंजमाम पिता रफीक बेग और महफुज पिता मजहर खाँ की निशानदेही पर चोरी किए गए 3 क्वींटल 40 किलो के सरियो और चोरी का माल ठीकाने लगने में उपयोग में लाए हाथ ठेले कुल किमती 22,000/- रुपये को चोरी का माल खरीदने वाले भैय्यु भाई उर्फ शाबीर खान के महुपुरा स्थित घर के पास के जप्त किया गया । उक्त दोनो आरोपीगण मुन्ना उर्फ इंजमाम पिता रफीक बेग निवासी पटेलवाडी शाजापुर और महफुज पिता मजहर खॉ निवासी तेलीवाडा शाजापुर को बाद पुछताछ के माननीय न्यायालय शाजापुर के समक्ष पेश किया जावेगा । अन्य आरोपी भैय्यु भाई उर्फ शाबीर खान निवासी महुपुरा अभी फरार है ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डाबर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी एस बघेल, श्रीमान एसडीओपी महोदय दीपा डोडवे के नेतृत्व में चोरी के अपराध रोकने की मुहिम मे उक्त सरिया चोरो का पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार वाघेला उनि सुरेन्द्र मेहता, प्र.आर. 361 राकेश किरार, आर. शैलेन्द्र गुर्जर तथा आर. शैलेन्द्र शर्मा की उल्लेखनीय भुमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |