शाजापुर
—-
उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने आज शाजापुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के क्रियान्वयन के लिए किये जा रहे डाटा कलेक्शन कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलम चौहान, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल भी उपस्थित थे।
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना_2023 के क्रियान्वयन के लिए जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त श्री यादव ने कहा कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध करें। महिलाओं के बैंक खातों की ई-केवायसी कराने के लिए क्लस्टर में शिविर लगाकर महिलाओं के बैंक खातों की ई-केवायसी कराएं। सारा काम ऑनलाइन होना है, इसलिये आवेदक का उपस्थित होना जरूरी है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि इसके लिए कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्यवाही शुरू करें।
—
रोस्टर निरीक्षण
—
उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने आज कलेक्टर, जिला पंचायत एवं पशु चिकित्सा कार्यालय का रोस्टर निरीक्षण भी किया।
#LadliBehnaYojanaMP #JansamparkMP #jansamparkshajapur
Ujjain Commissioner Jansampark Madhya Pradesh