शहजाद खान शाजापुर, शाजापुर विधायक और पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के के नेतृत्व में शाजापुर विधानसभा 167 के अंतर्गत शाजापुर शहर के मंडल, सेक्टर पदाधिकारी की मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान मंडल सेक्टर पदाधिकारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे आयोजित हुई बैठक में सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर काम करके कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमें एकजुट होकर काम करना है और कांग्रेस पार्टी की जन हितेषी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराना है एवं वर्तमान की सरकार की विफलताओं के बारे में भी आम जनों को बता कर उन्हें जागरूक करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। पूर्व मंत्री और शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वह है जिसने इस देश के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कांग्रेस के शासनकाल में ही विकास के कई नए इतिहास लिखे गए और आगे भी आम जनों के सर्वागीण विकास के लिए कांग्रेस पार्टी काम करेगी हम सभी को एकजुट होकर काम करना है और आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने ऐसे प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि हमारी इस सत्र की 15 महीने की सरकार में भी कई जन हितेषी काम कांग्रेस की सरकार ने किए हैं शाजापुर जिला मुख्यालय की सीवरेज योजना । नर्मदा जल परियोजना सहित कई ऐसे बड़े काम है जो कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में हुए कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा और जुनैद मंसूरी ने किया आभार पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा ने माना।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :