Breking बेरछा पुलिस की बड़ी सफलता, एसपी करेंगे पुरस्कृत,24 घंटे में किया लूट का खुलासा,एडिशनल एसपी ने मीडिया से चर्चा की देखें वीडियो

शाजापुर/बेरछा,,
बेरछा पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। मात्र24 घंटे में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया। एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बेरछा थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डाबर के निर्देशन में अपराधों की पतारसी एवं रोकथाम के लिए जहा एक ओर जनजागृति अभियान चलाया जा रहे है,
👇एडिशनल एसपी श्री बघेल की वीडियो नीचे देखें👇
वही दुसरी ओर अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द ठोस कार्यवाही भी की जा रही है। इसी अनुक्रम में थाना बैरछा में लुट की गंभीर घटना घटित हुई थी उक्त घटना में आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड के लिए अति० पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल एवं एसडीओपी बेरछा भविष्य भास्कर को प्राप्त निर्देश ले अनुसार तथा थाना प्रभारी बेरछा इनिम टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना का 24 घंटे में खुलासा किया गया।

एडिशनल एसपी ने घटना का विवरण बताते हुए कहा कि – दिनांक 13. 03.23 को फरियादी बाबूलाल निवासी बडलिया सोन थाना बेरछा के साथ लूट की घटना अज्ञात बदमाशो द्वारा की गई। लूट में स्कूटी सुजुकी कमांक एमपी 42- एमपी 6133 एवं अन्य दस्तावेज आधार कार्ड पेन कार्ड चेक बूक बैंक की पासबूक आदि लूट कर ले गए, जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना बेरछा में करने पर दिनांक 14.03.23 अपराध कमांक 45 / 23 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

विवेचना के दौरान अलग अलग टीमें गठित की गई तथा संदिग्ध बदमाशो की तलाश अलग अलग इलाको में एवं आस पास की गई, कई लोगो से पूछताछ की गई तथा फरियादी द्वारा भी बदमाशो का हुलिया बताया गया। विवेचना में सूत्रो पर आगे कार्यवाही करते हुए संदेह के आधार पर लाडसिंह पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी शेडू जिला देवास की तलाश की गई तथा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। लाडसिंह से पूछताछ की गई जिसने लूट की घटना करने का स्वीकार किया, साथ ही उक्त लूट की घटना में उनके अन्य साथी सुनिल उर्फ सोनू पिता होकम सिंह गुर्जर तथा सोनू पिता निर्भयसिंह गुर्जर निवासीगण शेडू के साथ घटना करना स्वीकार किया।


घटना में अपहृत स्कूटी को लाडसिंह अपने खेत पर रखना बताया, जिसमें विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी की निशानदेही से स्कूटी जप्त की गई है। शेष अन्य सामान दुसरे साथियों के पास होना बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
इस प्रकार पुलिस ने घटना में तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में अज्ञात लूट के मामले में आरोपीयो की पतारसी कर आरोपी लाडसिंह को गिरफ्तार किया एवं अपहृत स्कूटी भी जप्त की गई है।
पुलिस द्वारा मामले में त्वरित एवं गंभिरता से प्रयास कर घटना का खुलासा कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उक्त उल्लेखनिय कार्य में थाना प्रभारी बेरछा उपनिरीक्षक इनिम टोप्पा, सउनि रामेश्वर पटेल सउनि केदार पटेल सउनि मनोहरसिंह प्रआर विशाल पटेल, प्रआर राजेश पटेल, प्रआर पदमसिंह, आर रोहित पटेल, आर. रोहित बिलावलिया, आर राहुल पटेल, सायबर सेल प्रभारी उनि अंकित मुकाती एवं उनकी टीम का योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

थाना प्रभारी इनिम टोप्पो द्वारा बेरछा थाने का प्रभार लेने के बाद से लगातार बेहतर कार्रवाई करते हुए सफलता अर्जित की जा रही है बेरछा क्षेत्र के नागरिकों ने भी पुलिस के इस बेहतर कार्य और कर्तव्य परायणता की प्रशंसा की
👇एडिशनल एसपी की वीडियो बाईट👇

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |