बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा संकल्पित रहता है एमआईटी संस्थान- डॉ शुक्ला के डायरेक्टर पदभार ग्रहण पर कार्यक्रम में चैयरमेन प्रवीण वशिष्ट ने कहा
उज्जैन ।
एमआईटी संस्थान बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा संकल्पित रहता है वर्षों से इस संस्थान में दी गई शिक्षा के आधार पर यहां के छात्र देश में कई उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं । यहां के छात्र कई बड़े उद्योगपति बन कर सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं तो कई छात्र छात्राये विदेशों में बेहतर सेवाएं देते हुए भारत का नाम कर रहे हैं । आगे भी एमआईटी संस्थान इसी प्रकार से बेहतर शिक्षा देने के लिए संकल्पित रहेगा। उक्त बातें एमआईटी संस्थान के चेयरमैन श्री प्रवीण वशिष्ठ ने नवागत डायरेक्टर डॉ शुक्ला के पदभार ग्रहण के अवसर पर कही इस दौरान वाइस चेयरमैन आदित्य वशिष्ठ भी मौजूद रहे ।
आपको बता दे कि शिक्षाविद के रूप में शासकीय स्वायत्तशासी एवं प्राइवेट शिक्षा संस्थानों में 32 वर्षों के शैक्षणिक, अकादमिक, अनुसंधान एवं प्रबंधन में अनुभव प्राप्त शिक्षाविद् डॉ. मुकेश शुक्ला ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विख्यात एमआईटी ग्रुप के संस्थान एमआईटी उज्जैन के निदेशक का पदभार ग्रहण किया।
एमआईटी ग्रुप के प्रबंधन ने डॉ. बंसोड़ ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक रूप से डॉ. शुक्ला का स्वागत किया। डॉ. शुक्ला ने 1992 में शासकीय बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में लेक्चरर के पद पर अपना करियर आरंभ किया। 1997 में वे सीनियर लेक्चरर रहे एवं 2002 में रीडर के पद पर व 2010 में प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए।
अपने शासकीय सेवाकाल में 2009 से 2013 तक डॉ. शुक्ला ने डायरेक्टर के रूप में सेवाएं दी। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि से सिविल इंजीनियरिंग की स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग विधा में पीएचडी प्राप्त डॉ. शुक्ला ने अनेक निजी व सरकारी संस्थानों को 31 वर्षों से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिजाइन और परामर्श सेवाएं प्रदान की है। डॉ. शुक्ला निदेशक के रूप में वैश्विक स्तर पर उज्जैन के ऐतिहासिक शिक्षा केंद्र रूप में प्राचीन महत्व को एमआईटी ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय स्तरीय भौतिक एवं मानव संसाधनों द्वारा पुर्नस्थापित करना चाहते हैं।