थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा 05 आरोपियों को मंगलनाथ मंदिर के सामने सुलभ शौचालय के पीछे धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज के एटीएम पर डकैती डालने की योजना बनाते किया गिरफ्तार

🟣 *पुलिस की सतर्कता एवं जागरूकता के चलते डकैतों के गिरोह को घटना को अंजाम देने से पूर्व किया गिरफ्तार*।
🟣 *आरोपियों से अवैध धारदार हथियार बरामद*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा चोरी,लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) *श्री अभिषेक आनन्द*, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री अनिल मौर्य* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेन्द्र भास्कर* के नेतृत्व में मंगलनाथ मंदिर के सामने सुलभ शौचालय के पीछे धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज के पास बने एटीएम पर डकैती की योजना बनाते 05 आरोपियों को घटना को अंजाम देने के पूर्व ही मय हथियार के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

🟣 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना चिमनगंज पर दिनांक 13.03.23 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पांच व्यक्ति मय अवैध हथियारों के साथ मंगलनाथ मंदिर के सामने सुलभ शौचालय के पीछे *धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज के मंगलनाथ रोड पर बने एटीएम* को लूटने की योजना बना रहे हैं ।

🟣 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया जाकर पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान *मंगल नाथ मंदिर के सामने सुलभ शौचालय के पीछे* पर रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पहुंचने पर थोड़ी दूर पहले शासकीय वाहन खड़े कर आड़ में पीछे छिपकर स्ट्रीट लाइट में देखा व सुना तो पांच व्यक्ति *धनवंतरी आर्युवेदिक कॉलेज के मंगलनाथ रोड पर बने एटीएम* पर डकैती डालने की योजना बनाते सुनाई व दिखाई दिये , जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा जाकर आरोपियों की तलाशी लेते आरोपीगण से पृथक पृथक से तीन धारदार चाकू, दो लोहे का सरिये ,एक लाल मिर्ची कर पाउडर (100 ग्राम) बरामद हुआ। तत्पश्चात आरोपियों से हथियारों के लायसेंस के संबंध में पूछते कोई वैध लायसेंस नहीं होना बताया इस प्रकार मौके पर मिले हथियारो को विधिवत् जप्त किया गया।
पकड़े गए आरोपी आरोपियों का कृत्य *अपराध धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट* के अंतर्गत दण्डनीय होने से मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के दिनांक 13.03.23 को आरोपियों को पृथक पृथक गिरफ्तार कर *अपराध क्रमांक 207/23* का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

🟣 *जप्तशुदा सामग्री*
▪️ 03 लोहे का धारदार चाकू
▪️ 02 लोहे का सरिये
▪️एक लाल मिर्ची का पाउडर( 100 ग्राम की पुड़िया)
आरोपियों से जप्त किए गए।

🟣 *आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड*
▪️ *प्रथम आरोपी* के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज पर मार पीट, गाली गलौज, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 05* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *दूसरा आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज पर मारपीट, गली गलौच करना जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 04* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *तीसरा आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज में मारपीट, गाली गलौच, अपराधिक अभित्रास जैसी धाराओं में *कुल 03* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *चतुर्थ आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज में मारपीट, गाली गलौच,अवैध हथियार रखना जैसी धाराओं में *कुल 03* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *पंचम आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज में जुआ अधिनियम के तहत *कुल 01* प्रकरण पंजीबद्ध है।

🟣 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर , उनि यादवेंद्र सिंह परिहार, उ नि करण सिंह खोवाल, प्रआर जगदीश मालवीय, आर संजय शर्मा, आर गोपाल राठौर,सैनिक आशाराम की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |